4000 रुपये तक जा सकता है यह ऑटो शेयर, एक्सपर्ट्स बोले- खरीदो शेयर
महिंद्रा एंड महिंद्रा का कवरेज करने वाले 41 मार्केट एक्सपर्ट्स में से 39 ने ऑटोमोबाइल कंपनी के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। जेफरीज ने कंपनी के शेयरों के लिए 4000 रुपये का टारगेट दिया है।

महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में जबरदस्त तेजी आ सकती है। मार्केट एक्सपर्ट्स ने महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर खरीदने की सलाह दी है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ऑटोमोबाइल कंपनी के शेयर 4000 रुपये तक चढ़ सकते हैं। महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर मंगलवार 6 मई को 3159 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। मार्च 2025 तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू 24.5 पर्सेंट बढ़कर 31,353 करोड़ रुपये रहा है। वहीं, कंपनी का मुनाफा 2,437 करोड़ रुपये रहा है। सालाना आधार पर कंपनी का नेट प्रॉफिट 19.6 पर्सेंट बढ़ा है।
जेफरीज ने दिया है 4000 रुपये का टारगेट
ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों पर बाय रेटिंग बनाए रखी है। ब्रोकरेज हाउस ने ऑटोमोबाइल कंपनी के शेयरों के लिए 4000 रुपये का टारगेट दिया है। कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने भी महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। घरेलू ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी के शेयरों के लिए 3500 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। एमके ग्लोबल ने कंपनी के शेयरों पर ऐड (Add) रेटिंग बनाए रखी है।
41 में से 39 एक्सपर्ट्स ने दी है बाय रेटिंग
ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा का कवरेज करने वाले 41 एनालिस्ट्स में से 39 ने कंपनी के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। वहीं, 2 एनालिस्ट्स ने कंपनी के शेयरों को होल्ड रेटिंग दी है। किसी भी एक्सपर्ट्स ने महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों को बेचने की सलाह नहीं दी है। यह बात सीएनबीसी-टीवी 18 की एक रिपोर्ट में कही गई है। पिछले एक महीने में महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में 26 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। वहीं, पिछले एक साल में कंपनी के शेयर 42 पर्सेंट उछल गए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 3276.30 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 2159.10 रुपये है।