isha ambani met gala 2025 dress diamond necklace मेट गाला 2025 में प्रिंसेस लुक में छाईं ईशा अंबानी, पहनी इस डिजाइनर की ड्रेस
Hindi Newsफोटोमनोरंजनमेट गाला 2025 में प्रिंसेस लुक में छाईं ईशा अंबानी, पहनी इस डिजाइनर की ड्रेस

मेट गाला 2025 में प्रिंसेस लुक में छाईं ईशा अंबानी, पहनी इस डिजाइनर की ड्रेस

भारतीय कालकारों ने मेट गाला 2025 में अपने फैशन और लुक्स से लोगों का दिल जीत लिया। मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी छा गईं। ईशा अंबानी ने अपने डिजाइनर आउटफिट से मेट गाला में चार चांद लगा दिए।

Vartika TolaniTue, 6 May 2025 10:12 AM
1/7

ईशा अंबानी

दुनिया के सबसे बड़े फैशन शो 'मेट गाला 2025' के पहले दिन शाहरुख खान, दलजीत दोशान और कियारा आडवाणी ने लुक्स से ध्यान खींचा, लेकिन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी ने महफिल लूट ली।

2/7

पांचवीं बार मेट गाला पहुंची ईशा

मेट गाला में ईशा अंबानी ने पांचवीं बार अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है।

3/7

अनामिका खन्ना ने डिजाइन की ड्रेस

उन्होंने इस बार डिजाइनर अनामिका खन्ना द्वारा तैयार की गई ब्लैक, व्हाइट और गोल्डन ड्रेस पहनी है।

4/7

लगे 20 हजार घंटे

अनामिका खन्ना ने इंटरनेशनल कारीगरी से प्रेरणा लेते हुए 20 हजार घंटों की कड़ी मेहनत के बाद ईशा अंबानी के लिए ये ड्रेस तैयार की है।

5/7

प्रिंसेस लुक

इस आउटफिट में ईशा अंबानी किसी प्रिंसेस से कम नहीं लग रही हैं।

6/7

व्हाइट हैट से कंप्लीट किया लुक

ईशा ने इस बार व्हाइट एम्ब्रॉयडर्ड कॉर्सेट और ब्लैक टेलर्ड पैंट्स पहना है। इसके साथ व्हाइट केप ड्रेस में एड किया है और व्हाइट हैट से लुक को कंप्लीट किया है।

7/7

डायमंड नेकलेस

ईशा ने इस ड्रेस के साथ कोई इयररिंग्स नहीं पहनी हैं, लेकिन डायमंड नेकलेस और रिंग्स के जरिए स्टाइल को कंप्लीट किया है।