Ather Energy IPO listed at 326 rupee in BSE and 328 rupee in NSE 328 रुपये पर लिस्ट हुआ Ather Energy IPO, निवेशकों ने ली राहत की सांंस, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Ather Energy IPO listed at 326 rupee in BSE and 328 rupee in NSE

328 रुपये पर लिस्ट हुआ Ather Energy IPO, निवेशकों ने ली राहत की सांंस

Ather Energy IPO Listing: एथर एनर्जी आईपीओ की शेयर बाजार में पॉजिटिव शुरुआत हुई है। कंपनी के शेयर बीएसई में 1.57 प्रतिशत या फिर 5.05 रुपये प्रति शेयर के प्रीमियम के साथ 326.05 रुपये पर लिस्ट हुआ है। वहीं, एनएसई में एथर एनर्जी के शेयर 2.17 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 328 रुपये पर लिस्ट हुआ है

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 6 May 2025 10:01 AM
share Share
Follow Us on
328 रुपये पर लिस्ट हुआ Ather Energy IPO, निवेशकों ने ली राहत की सांंस

Ather Energy IPO Listing: एथर एनर्जी आईपीओ की शेयर बाजार में पॉजिटिव शुरुआत हुई है। कंपनी के शेयर बीएसई में 1.57 प्रतिशत या फिर 5.05 रुपये प्रति शेयर के प्रीमियम के साथ 326.05 रुपये पर लिस्ट हुआ है। वहीं, एनएसई में एथर एनर्जी के शेयर 2.17 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 328 रुपये पर लिस्ट हुआ है। शेयर बाजार का रुख आज नकारत्मक है। ऐसे में एथर एनर्जी की पॉजिटिव लिस्टिंग ने निवेशकों को बड़ी राहत दी है।

एथर एनर्जी के आईपीओ का प्राइस बैंड 321 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। कंपनी ने 46 शेयरों का एक लॉट बनाया था। जिसकी वजह से निवेशकों को कम से कम 14,766 रुपये का दांव लगाना पड़ा था। कंपनी ने अपने कर्मचारियों को एक शेयर पर 30 रुपये की छूट दी थी।

ये भी पढ़ें:1 दिन में 13 गुना सब्सक्रिप्शन, ग्रे मार्केट में IPO की मजबूत स्थिति

28 अप्रैल को खुला था एथर एनर्जी का आईपीओ

एथर एनर्जी आईपीओ का साइज 2981.06 करोड़ रुपये था। इस आईपीओ में फ्रेश इश्यू और ऑफर फार सेल दोनों शामिल था। फ्रेश इश्यू के जरिए कंपनी ने 8.18 करोड़ शेयर और ऑफर फार सेल के जरिए कंपनी ने 1.11 करोड़ शेयर जारी किए हैं। कंपनी का आईपीओ 28 अप्रैल को खुल गया था। कंपनी के आईपीओ पर 30 अप्रैल तक दांव लगाने का मौका निवेशकों के पास था।

3 दिन के ओपनिंग के आईपीओ को 1.50 गुना सब्सक्राइब किया गया था। रिटेल कैटगरी में इन 3 दिनों के दौरान आईपीओ को 1.89 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। वहीं, क्यूआईबी कैटगरी में आईपीओ को 1.76 और एनआईआई कैटगरी में 0.69 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था।

ये भी पढ़ें:Yes bank को मिलेगा नया मालिक, RBI की मंजूरी! खबर आते ही करीब 10% चढ़ा भाव

जीएमपी क्या चल रहा है?

इंवेस्टर्स गेन की रिपोर्ट के अनुसार ग्र मार्केट में आज यानी सोमवार को कंपनी का शेयर 14 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इससे पहले 4 मई को कंपनी के शेयर 7 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे थे।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।