Strict Action Against Corruption in Construction Projects in Purnia सड़क से लेकर भवन निर्माण में अनियमितता, डीएम ने जांच के लिए गठित की टीम, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsStrict Action Against Corruption in Construction Projects in Purnia

सड़क से लेकर भवन निर्माण में अनियमितता, डीएम ने जांच के लिए गठित की टीम

-फोटो : 39 : -श्रीनगर से जलालगढ़ सड़क निर्माण में निम्न गुणवत्ता की शिकायत, एसडीएम की अगुवाई में होगी जांच -बनमनखी प्रखंड के तीन पंचायत सरकार भवनो

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाTue, 6 May 2025 03:04 AM
share Share
Follow Us on
सड़क से लेकर भवन निर्माण में अनियमितता, डीएम ने जांच के लिए गठित की टीम

पूर्णिया, वरीय संवाददाता। पूर्णिया जिला में सड़क से लेकर भवन निर्माण में अनियमितता की शिकायत मिल रही है। इस पर जिला पदाधिकारी ने कड़ा रूख अख्तियार करते हुए जांच के लिए टीम गठित की है। जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने श्रीनगर से जलालगढ़ सड़क निर्माण में निम्न गुणवत्ता की शिकायत मिलने पर संबंधित कनीय अभियंता तथा सहायक अभियंता से कारण पृच्छा का निर्देश दिया गया। एसडीएम पार्थ गुप्ता की अध्यक्षता में त्रिसदस्यीय जांच दल गठित किया गया है। नगर निगम क्षेत्र में एक निर्माणाधीन सड़क को लेकर भी जिला पदाधिकारी को सूचना प्राप्त हुई थी, जिसमें त्वरित कार्रवाई हेतु नगर आयुक्त को निर्देशित किया गया एवं उनके द्वारा त्रुटि निराकरण करा लिया गया है।

जिला पदाधिकारी द्वारा नगर आयुक्त को निर्देश दिया गया कि सभी कार्यों का स्वयं अनुश्रवण कर गुणवत्तापूर्ण कार्य करना सुनिश्चित करेंगे। जिले में बड़ी संख्या में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराया जा रहा है। जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता भवन, कार्यपालक अभियंता एलईएओ तथा जिला पंचायत राज पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि सभी पंचायत सरकार भवन का निर्माण लगातार अनुश्रवण करना सुनिश्चित करेंगे। बनमनखी प्रखंड के काझी हृदयनगर, महादेवपुर तथा महराजगंज पंचायत में निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन में निम्न गुणवता की सामग्री का उपयोग तथा सही देख रेख नहीं करने की शिकायत प्राप्त होने पर अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था की अध्यक्षता में त्रिसदस्यीय जांच टीम का गठन किया गया। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी सदर, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था, कार्यपालक अभियंता पीएचइडी, कार्यपालक अभियंता बाढ़ एवं जल निस्सरण, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग, सभी कार्यपालक पदाधिकारी , नगर निकाय तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे। -डीएम की खरी-खरी : विजिलेंस से करायी जायेगी जांच : -जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने सभी विभागों को कार्यपालक अभियंताओं के साथ जिले में चल रहे आधारभूत संरचनाओं के निर्माण कार्य को लेकर सोमवार को समीक्षा बैठक की जिसमें स्पष्ट निर्देश दिया गया कि निर्माण कार्य में किसी प्रकार की अनियमितता की शिकायत पाए जाने पर संबंधितों के विरुद्ध अविलंब कार्रवाई की जायेगी। जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों एवं अभियंताओं को निर्देश दिया गया कि शिकायत प्राप्त होने पर जिले में चल रहे निर्माण कार्यों का विजिलेंस टीम द्वारा लगातार छापेमारी कर जांच कराई जाएगी। इस दौरान कोई भी निम्न गुणवता का निर्माण कार्य या अन्य अनियमितता पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई के साथ संबंधितों पर प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ आम लोगों को मिले इसे सभी को सुनिश्चित करना है। -संवेदक एवं कनीय अभियंता पर होगी कार्रवाई : -जिले में बड़े स्तर पर आधार भूत संरचनाओं का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। निर्माण कार्यों को निर्धारित मानदंडों एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे। इसमें किसी प्रकार की अनियमितता की शिकायत को गंभीरता से लिया जाएगा एवं कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सभी संबंधित अभियंताओं को लगातार चल रहे निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया। निर्माण कार्यों में यदि कहीं कोई निम्न गुणवत्ता या निर्धारित मानदंडों के कमतर कार्य परिलक्षित होता है तो संबंधित संवेदक तथा उक्त कार्य हेतु प्राधिकृत कनीय अभियंता एवं सहायक अभियंता पर कार्रवाई करते हुए अविलंब गुणवतापूर्ण कार्य करना सुनिश्चित करेंगे। नगर इकाइयों द्वारा कराए जा रहे विकासात्मक कार्यों में किसी भी प्रकार की अनियमितता स्वीकार्य नहीं है। ऐसा मामला पकड़े जाने पर सभी संबंधितों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी। -कार्यपालक अभियंताओं से कहा, पर्यवेक्षण में शिथिलता पर कार्रवाई की अनुशंसा : -जिला पदाधिकारी द्वारा सभी कार्यपालक अभियंताओं को निर्देश दिया गया कि यदि आपके स्तर से निर्माण कार्यों के पर्यवेक्षण में शिथिलता परिलक्षित होता है तो आपके विरुद्ध भी कार्रवाई हेतु विभाग को अनुशंसित कर दिया जाएगा। सरकार द्वारा भविष्य का ध्यान रख कर विकासात्मक निर्माण कार्यों को कराया जाता है। उन कार्यों के निर्धारित मानदंडों के अनुसार नहीं होने से तथा गुणवत्ता पूर्ण कार्य नहीं होने से निर्माण किए गए आधारभूत संरचनाओं को समयपूर्व मरम्मती का कराना पड़ता है जिससे राजस्व की हानि होती है। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग तथा पथ निर्माण विभाग पूर्णिया को निर्देश दिया गया कि वैसे सड़क जो अभी मरम्मती के अवधि में हैं तथा उसे मरम्मत की आवश्यकता है, उसे अविलंब संबंधित संवेदक से मरम्मत करना सुनिश्चित करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।