Banda District Education Committee Meeting Focuses on School Inspections and Improvements सही रिपोर्ट प्रस्तुत न करने पर डीसी से मांगा स्पष्टीकरण, Banda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBanda NewsBanda District Education Committee Meeting Focuses on School Inspections and Improvements

सही रिपोर्ट प्रस्तुत न करने पर डीसी से मांगा स्पष्टीकरण

Banda News - फोटो-7 कलेक्ट्रेट सभागार में अफसर और कर्मचारियों के साथ बैठक करतीं डीएम सही रिपोर्ट प्रस्तुत न करने पर डीसी से मांगा स्पष्टीकरणसही रिपोर्ट प्रस्तुत न

Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाTue, 6 May 2025 03:06 AM
share Share
Follow Us on
सही रिपोर्ट प्रस्तुत न करने पर डीसी से मांगा स्पष्टीकरण

बांदा। संवाददाता। निपुण भारत मिशन टास्क फोर्स एवं जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति की बैठक डीएम जे.रीभा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। डीएम ने सभी बीईओ को निर्देश दिये कि विद्यालयों के निरीक्षण के समय छात्र-छात्राओं की उपस्थिति तथा शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए विशेष ध्यान दें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि निरीक्षण के समय विद्यालय में सुविधाओं को अवश्य चेक करें। नये बच्चों का पंजीकरण तथा पंजीकरण के समय ही बच्चों की आधार फीडिंग भी कराई जाए। उन्होंने प्रथम चरण में अवशेष विद्यालयों में दिव्यांग शौचालयों का निर्माण कराये जाने तथा सही रिपोर्ट प्रस्तुत न करने पर डीसी का स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।

उन्होंने कक्षा-कक्षों में टायलीकरण का कार्य शीघ्र पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। जिन विद्यालयों में चाहरदीवारी एवं दिव्यांग शुलभ शौचालय बनाने का कार्य शेष रह गया है। इस कार्य को पूर्ण कराये जाने के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी, मनरेगा तथा जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को निर्देश दिये। अविद्युतकृत विद्यालयों में शीघ्र विद्युत कनेक्शन कराये जाने के लिए अधिशाषी अभियंता विद्युत को निर्देश दिये। कस्तूरबा गांधी विद्यालय निर्माणकार्य में लाएं तेजी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बबेरू एवं कमासिन के निर्माण कार्यों में तेजी लाये जाने के लिए कार्यदायी संस्था सीएनडीएस तथा कस्तूरबा गांधी बडोखरखुर्द में हाईटेंशन लाइन को हटाये जाने को विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये। बैठक में उन्होंने मध्यान्ह भोजन वितरण तथा विद्यालय में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि पंजीकरण के अनुसार बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। ब्लाक टास्क फोर्स के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी अधिकारी विद्यालयों का प्रतिमाह निरीक्षण आवश्यक रूप से करते हुए फीडिंग एवं रिपोर्ट भेजें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।