Police Raid in Hathras 14 Youths Detained 6 Vehicles Seized in Illegal Hotel Operation पुलिस ने की होटल व कॉफी कैफे पर छापेमारी, 14 युवक व सात युवतियों को हिरासत में लिया, Hathras Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHathras NewsPolice Raid in Hathras 14 Youths Detained 6 Vehicles Seized in Illegal Hotel Operation

पुलिस ने की होटल व कॉफी कैफे पर छापेमारी, 14 युवक व सात युवतियों को हिरासत में लिया

Hathras News - फोटो- 37- पुलिस गिरफ्त में चंदपा क्षेत्र के होटल से हिरासत में लिए गए युवक। फोटो- 37- पुलिस गिरफ्त में चंदपा क्षेत्र के होटल से हिरासत में लिए गए युव

Newswrap हिन्दुस्तान, हाथरसTue, 6 May 2025 03:05 AM
share Share
Follow Us on
पुलिस ने की होटल व कॉफी कैफे पर छापेमारी, 14 युवक व सात युवतियों को हिरासत में लिया

- कोतवाली नगर, चंदपा, महिला थाना पुलिस व एसओजी टीम ने संयुक्त रूप से की कार्रवाई -छह वाहनों को एमवी एक्ट में किया गया सीज, युवतियों को किया परिजनों के सुपुर्द फोटो- हाथरस, संवाददाता। पुलिस व एसओजी टीम ने सोमवार को अवैध रूप से संचालित होटल व कैफे पर छापेमारी की। इस दौरान टीम ने होटल व कैफे से 14 युवक और सात युवतियों को पकड़ लिया। बाद में युवतियों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। वहीं एक कार व पांच बाइकों को कब्जे में लेकर एमवी एक्ट में सीज कर दिया गया। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के आदेश पर अवैध रूप से चल रहे होटल, कैफे व ढाबों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने के लिए सोमवार को विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया।

अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर योगेंद्र कृष्ण नारायन के नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर पुलिस, थाना चंदपा पुलिस, महिला थाना व एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई की। थाना चंदपा क्षेत्र के कॉफी कैफे पर छापेमारी कर 10 युवकों को हिरासत में लिया गया और चार युवतियों को रेस्क्यू किया गया। यहां पर होटल के बाहर अवैध रूप से खड़ी एक गाड़ी व पांच बाइकों को कब्जे में लेकर एमवी एक्ट में सीज किया गया। इसके अलावा कोतवाली नगर क्षेत्र के वेलेंटाइन होटल पर छापेमारी कर चार युवकों को हिरासत में लेते हुए तीन युवतियों को रेस्क्यू किया गया। यहां पर दो बाइकों को एमवी एक्ट में सीज किया गया। वहीं संबंधित होटल व कैफे को सीज किए जाने के लिए पुलिस विधिक प्रक्रिया में लगी है। इसके साथ ही युवतियों के परिजनों को बुलाकर उन्हें उनके सुपुर्द कर दिया गया है। वर्जन- होटल व कैफे पर मिले 14 युवकों को हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई की गई है। युवतियों को उनके परिवार के लोगों के सुपुर्द कर दिया गया है। -योगेंद्र कृष्ण नारायन, सीओ सदर। फोटो- 37- पुलिस गिरफ्त में चंदपा क्षेत्र के होटल से हिरासत में लिए गए युवक। फोटो- 38- पुलिस गिरफ्त में कोतवाली सदर इलाके के होटल से हिरासत में लिए गए युवक।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।