Vishwakarma Community Celebrates Birth Anniversary of Former President Giani Zail Singh in Hazaribagh पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह की जयन्ती पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsVishwakarma Community Celebrates Birth Anniversary of Former President Giani Zail Singh in Hazaribagh

पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह की जयन्ती पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

हज़ारीबाग में विश्वकर्मा समाज ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति स्व ज्ञानी जैल सिंह की जयंती मनाई। कार्यक्रम में प्रदेश कमेटी के पदाधिकारियों और समाज के गणमान्य लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्य अतिथि...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागTue, 6 May 2025 03:08 AM
share Share
Follow Us on
पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह की जयन्ती पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

हजारीबाग, नगर प्रतिनिधि। विश्वकर्मा समाज हज़ारीबाग ने भारत के सातवें राष्ट्रपति स्व ज्ञानी जैल सिंह की जयंती मनायी गयी। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से हज़ारीबाग में निवास करनेवाले प्रदेश कमेटी के पदाधिकारी, जिला कमेटी के सभी पदाधिकारी, प्रखंड अध्यक्ष, प्रखंड सचिव, प्रखंड कोषाध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारियों एवं समाज के गणमान्य लोगों ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति स्व ज्ञानी जैल सिंह के चित्र पर फूलमाला चढ़ाकर श्रद्धासुमन अर्पित किया। श्रद्धांजलि सभा के इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विश्वकर्मा विश्वकर्मा समाज के प्रदेश अध्यक्ष विकास राणा उपस्थित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वकर्मा समाज के अध्यक्ष यदु राणा ने किया तथा मंच संचालन महासचिव बृजलाल राणा ने किया।

विश्वकर्मा समाज के प्रदेश अध्यक्ष विकास राणा ने अपने सम्बोधन में कहा कि पूर्व राष्ट्रपति स्व ज्ञानी जैल सिंह विश्वकर्मा समाज के गौरव थे। जीवन में संघर्ष करके विधायक से भारत के राष्ट्रपति तक का सफर प्राप्त किया। इसके साथ साथ खपरियावां नवादा निवासी स्व नरसिंह प्रसाद राणा के छोटे सुपुत्र जगन्नाथ राणा के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया गया और दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। मौके पर बासुदेव राणा, कौलेश्वर शर्मा, भुवनेश्वर शर्मा, परमेश्वर राणा, प्रदेश महासचिव संजय लाल राणा, जिला सचेतक महावीर राणा, पूर्व कोषाध्यक्ष उमेश राणा, रामगढ के पूर्व जिला अध्यक्ष त्रिवेणी राणा, विनोद राणा, अनिल राणा, अशोक कुमार राणा, सन्तोष राणा, महादेव विश्वकर्मा, राजेश कुमार शर्मा, मनोज कुमा शर्मा, नन्हू राणा, संजय राणा सहित अन्य लोग शामिल हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।