Justice Jitendra Kumar Inspects Sahrasa Court Inaugurates E-Service Center and Conducts Tree Plantation निरीक्षी न्यायमूर्ति ने किया कोर्ट का निरीक्षण, Saharsa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsJustice Jitendra Kumar Inspects Sahrasa Court Inaugurates E-Service Center and Conducts Tree Plantation

निरीक्षी न्यायमूर्ति ने किया कोर्ट का निरीक्षण

सहरसा न्याय मंडल के निरीक्षी न्यायमूर्ति जितेंद्र कुमार ने न्यायालय का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रत्येक कोर्ट रूम में सुनवाई का निरीक्षण किया और टेन कोर्ट बिल्डिंग में नव निर्मित ई सेवा केंद्र का...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाTue, 6 May 2025 03:07 AM
share Share
Follow Us on
निरीक्षी न्यायमूर्ति ने किया कोर्ट का निरीक्षण

सहरसा, विधि संवाददाता। सहरसा न्याय मंडल के निरीक्षी न्यायमूर्ति जितेंद्र कुमार ने न्यायालय का निरीक्षण किया । 10 .30 बजे न्यायालय पहुंच कर न्यायमूर्ति ने प्रत्येक कोर्ट रूम में चल रहे सुनवाई का निरीक्षण किया। 12 बजे टेन कोर्ट बिल्डिंग में केस स्टेटस की जानकारी के लिए बनाए गए नव निर्मित ई सेवा केंद्र का उदघाटन किया और टेन कोर्ट बिल्डिंग परिसर में वृक्षारोपण किया। इससे पूर्व न्यायमूर्ति ने कारा मंडल, हाजत, विधिक सेवा प्राधिकार कार्यालय एवं चिकित्सा कार्यालय का निरीक्षण किया । पुलिस लाइन के पास अवस्थित प्लेस का सेफ्टी पहुंचकर न्यायमूर्ति ने संरक्षित किशोरों से बातचीत की तथा उनके द्वारा बनाए गए पेंटिंग को देखकर खुशी जाहिर ।

बच्चों से पढ़ाई लिखाई संबंधी बातचीत कर उन्होंने उन्हें प्रोत्साहित किया । पूर्व निर्धारित निरीक्षण कार्यक्रम के समापन के बाद न्यायमूर्ति सर्किट हाउस पहुंचे। 2.50 बजे उन्हें गॉड ऑफ ऑनर दिया गया। 3 बजे न्यायमूर्ति पटना के लिए रवाना हो गए । निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान न्यायमूर्ति वकालत खाना पहुंचे जहां उनका भव्य स्वागत किया गया । नवनिर्वाचित अध्यक्ष विनोद कुमार झा ने उन्हें पाग चादर देकर सम्मानित किया । चुनाव पदाधिकारी अवधेश कुमार वर्मा शक्ति नाथ मिश्र अवधेश कुमार सिंह ने न्यायमूर्ति का स्वागत किया । डा . प्राण मोहन नैयर आलम मुरली मनोहर चौधरी शिवेंद्र झा राजकुमार यादव कुमार सौरभ ने माला देकर उन्हें सम्मानित किया। न्यायमूर्ति में समारोह को संबोधित करते हुए सर्वप्रथम नवनिर्वाचित सदस्यों को शुभकामनाएं दी । उन्होंने अधिवक्ताओं की मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया तथा उन्होंने कहा कोई भी अधिवक्ता उनसे व्यक्तिगत तौर पर भी मिलने आ सकते हैं । उन्होंने कहा हर किसी की समस्या का समाधान करेंगे । उपस्थित प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश गोपाल जी ने सभी नवनिर्वाचित कार्यकारिणी सदस्यों को बधाई दी । प्रधान न्यायाधीश बलराम दुबे ने कहा सहरसा बार और बेंच का संबंध बहुत ही मधुर है। उन्होंने नवनिर्वाचित सदस्यों को शुभकामनाएं दी । न्यायमूर्ति को मेमोरेंडम समर्पित किया गया जिसमें सहरसा में रेलवे कोर्ट बनाने एडीजे एवम् सब जज न्यायालय की संख्या बढ़ाने ही विजिलेंस कोर्ट एवं हाई कोर्ट बेंच की स्थापना की मांग की गई । चुनाव पदाधिकारी के देखरेख में आयोजित स्वागत समारोह का संचालन नवनिर्वाचित सचिवा कृष्ण मुरारी प्रसाद ने वकीलों के बैठने की जगह को लेकर हो रही कठिनाई एवं वकालत खाना के घेराबंदी के लिए मूर्ति से आग्रह किया । मौके पर बिंदेश्वरी भगत शिवेंद्र झा अमरनाथ झा राजू राजकमल गुप्ता इंदु कुमार यादव लोक अभियोजक राजेश्वर प्रसाद यादव कमलेश्वरी यादव एवं अन्य वरीय एवम् कनीय अधिवक्ता गण उपस्थित थे । समारोह में कार्यालय सहायक चंदन कुमार पिंटू ने सहयोग किया ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।