Burglary at Panchayat Government Building Laptops and Valuables Stolen बारा पंचायत सरकार भवन में ताला तोड़कर की चोरी, Saharsa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsBurglary at Panchayat Government Building Laptops and Valuables Stolen

बारा पंचायत सरकार भवन में ताला तोड़कर की चोरी

सत्तर कटैया के बारा पंचायत सरकार भवन में अज्ञात चोर ने ताला तोड़कर लेपटॉप और अन्य कीमती सामान चुरा लिया। कर्मियों ने शनिवार की शाम काम खत्म कर ताला लगाया था। सोमवार सुबह चोरी का पता चला। बिहरा थाना...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाTue, 6 May 2025 03:04 AM
share Share
Follow Us on
बारा पंचायत सरकार भवन में ताला तोड़कर की चोरी

सत्तर कटैया। एक संवाददाता। बारा पंचायत के पंचायत सरकार भवन में देर रात अज्ञात चोर द्वारा ताला तोड़कर लेपटॉप सहित अन्य कीमती सामान की चोरी कर ली गई है। बताया जाता है कि शनिवार की शाम वहां के कर्मी कार्य खत्म होने के बाद ताला लगाकर चले गये। सोमवार की सुबह जब कर्मी पंचायत सरकार भवन पहुंचे तो देखा गया कि चोर द्वारा ताला तोड़कर दो लेपटॉप, दो प्रिंटर, ई रिक्शा का बैट्री, स्वच्छता सेप्टी कीट, कुर्सी, आवश्यक कागजात एवं 2100 रूपये आदि की चोरी कर ली गई है। चोरी की इस घटना के बाद इस संबंध में बिहरा थाना पुलिस को सूचना दी गई।

बिहरा थाना पुलिस सूचना मिलने के बाद पंचायत सरकार भवन पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी। पंचायत के सरपंच विजय कुमार झा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने चोरी की इस घटना की निन्दा करते हुये समुचित जांच कर चोर को गिरफ्तार करने एवं सामान बरामदगी की मांग की है। चोरी की इस तरह की घटना को लेकर लोगों के तरह-तरह की चर्चायें हो रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।