Commissioner Rajalingam Inspects Chandauli Collectorate Warns Against Negligence रजिस्टरों के नाम और पता नहीं होने पर मंडलायुक्त हुए नाराज, Chandauli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsCommissioner Rajalingam Inspects Chandauli Collectorate Warns Against Negligence

रजिस्टरों के नाम और पता नहीं होने पर मंडलायुक्त हुए नाराज

Chandauli News - एलआरसी बाबू और नाजिर को दी कार्रवाई की चेतावनी एलआरसी बाबू और नाजिर को दी कार्रवाई की चेतावनी एलआरसी बाबू और नाजिर को दी कार्रवाई की चेतावनी एलआरसी ब

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीTue, 6 May 2025 03:25 AM
share Share
Follow Us on
रजिस्टरों के नाम और पता नहीं होने पर मंडलायुक्त हुए नाराज

चंदौली। मंडलायुक्त वाराणसी एस राजलिंगम ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में विभिन्न पटल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एलआरसी लिपिक एवं नजारत शाखा के नाजिर की ओर से रजिस्टरों और अभिलेखों की जानकारी नहीं होने पर मंडलायुक्त ने नाराजगी व्यक्त की। साथ ही फटकार लगाते हुए कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि कार्यालयीय कार्यों में इस प्रकार की उदासीनता एवं लापरवाही किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने संबंधित कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगली बार इस तरह की लापरवाही नहीं मिलनी चाहिए। अन्यथा कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कलेक्ट्रेट के प्रशासनिक अधिकारी को सभी पटलों के रजिस्टर मई तक नवीनतम करने का निर्देश दिया।

कहा कि सभी आवश्यक रजिस्टरों, अभिलेखों एवं दस्तावेजों को अद्यतन रखें। उन्होंने कहा कि यदि कोई कर्मचारी अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाह या उदासीन पाया गया तो उसके विरुद्ध सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग, मुख्य विकास अधिकारी आर जगत सांई सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। जनता को बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराना सभी अफसरों जिम्मेदारी चंदौली। मंडलायुक्त वाराणसी एस राजलिंगम सोमवार जिले के भ्रमण पर रहे। उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान मुख्यमंत्री डैश बोर्ड, आईजीआरएस, राजस्व कार्यों के साथ ही जिले की विकास और सरकार की संचालित योजनाओं के प्रगति की समीक्षा किया। वहीं राजस्व के बड़े बकाएदारों के बारे में सभी एसडीएम उन्हें संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। उन्होंने सभी अधिकारियों को सामूहिक और टीम भावना के साथ कार्य करने की नसीहत दी। कहा कि जनता को बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराना सभी अधिकारियों की प्राथमिक जिम्मेदारी है। पुराने राजस्व वादों का शीघ्रता निपटारा किया जाए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने जनसुनवाई पोर्टल (आईजीआरएस) पर लंबित प्रकरणों के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने का निर्देश दिया। मंडलायुक्त ने सभी तहसीलों के 10 बड़े बकायादारों के नाम एवं उससे संबंधित कार्रवाई के बारे में जानकारी ली। लेकिन कोई भी एसडीएम उनके सवालों का जवाब नहीं दे सके। पुराने राजस्व वादों के शीघ्र निस्तारण, दाखिल खारिज, वरासत, सीमांकन एवं अन्य प्रक्रियाओं में सुधार करने की हिदायत दी। साथ ही लापरवाह लेखपालों की लिस्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। मंडलायुक्त ने हीट वेव को देखते हुए जिला प्रशासन को सभी आवश्यक तैयारी रखने का निर्देश दिया। साथ ही फायर टेंडर को विकेंद्रीकृत तरीके से स्थापित करने, जलजीवन मिशन का काम पूरा करने, फॉर्मर रजिस्ट्री एवं फेमिली आईडी में तेजी लाने की हिदायत भी दी। इस मौके पर जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग, सीडीओ आर जगत सांई, जिला सूचना अधिकारी प्रवीण मालवीय सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।