Police Arrest Trio for Robbery of Laptop and Cash in Coal Nagar लैपटॉप और नकदी लूटने वाले तीनों आरोपितों को भेजा जेल, Kanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsPolice Arrest Trio for Robbery of Laptop and Cash in Coal Nagar

लैपटॉप और नकदी लूटने वाले तीनों आरोपितों को भेजा जेल

Kanpur News - चकेरी। कोयला नगर में बाइक सवार युवक को रोक कर मारपीट कर लैपटॉप व नकदी

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरTue, 6 May 2025 03:27 AM
share Share
Follow Us on
लैपटॉप और नकदी लूटने वाले तीनों आरोपितों को भेजा जेल

कोयला नगर में बाइक सवार युवक को रोक कर मारपीट कर लैपटॉप व नकदी लूटने के मामले में पुलिस ने तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपितों ने पुलिस को बताया कि नशे की हालत में लूटपाट की। इनमतें से एक रिटायर पुलिसकर्मी का बेटा है। गुमटी नंबर पांच निवासी मधुर नाथ बाजपेई ने केस दर्ज कराया था कि तीन मई की देर रात वह बाइक से झकरकटी के लिए निकले थे। यशोदा नगर से रामादेवी होते हुए झकरकटी जा रहे थे। कोयला नगर में तीन आरोपितों ने मारपीट कर लैपटॉप और 2700 रुपये लूट लिए थे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से तीनों आरोपितों को पकड़ लिया था।

थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपित चकेरी के न्यू आजाद नगर सतबरी रोड निवासी रिषभ सविता, शनि पंडित उर्फ अंकुश और सेन पश्चिम पारा के न्यू आजाद नगर निवासी अभिषेक पांडेय हैं। पूछताछ के बाद उनके पास से लूटा गया लैपटॉप, चार्जर और लूट की बची रकम 560 रुपये बरामद किए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।