आईपीएल के खराब प्रदर्शन से ध्यान हटा कर झूठी सहानुभूति बटोरना चाहते हैं शमी : हसीन
Amroha News - अमरोहा, वरिष्ठ संवाददाता। क्रिकेटर मोहम्मद शमी को मिले धमकी भरे ई-मेल के बाद उनकी पत्नी हसीन जहां ने भी सोशल मीडिया पर अपना बयान जारी किया। कहा कि शमी

क्रिकेटर मोहम्मद शमी को मिले धमकी भरे ई-मेल के बाद उनकी पत्नी हसीन जहां ने भी सोशल मीडिया पर अपना बयान जारी किया। कहा कि शमी आईपीएल में अपने खराब प्रदर्शन से ध्यान भटका कर इस तरह झूठी सहानुभूति बंटोरना चाहते हैं। शमी और उनका पूरा परिवार सरकारी सुरक्षा में रहता है ऐसे में उन्हें कैसा खतरा। कहा कि आरोप में जरा भी सच्चाई हुई तो आरोपी भी जरूर पकड़ा जाएगा वरना इस सबके पीछे की एक मात्र वजह शमी का खुद को लाइमलाइट में लाने का प्रयास करना ही साबित होगा। गौरतलब है कि जिले के गांव सहसपुर अलीनगर निवासी क्रिकेटर मोहम्मद शमी का वैवाहिक जीवन साल 2018 से तनावपूर्ण माहौल में घिरा है।
पत्नी हसीन जहां जब तब उनके खिलाफ सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर पूरी मुखरता के साथ अपनी बात को रखती हैं। सोमवार को सामने आए मोहम्मद शमी को धमकी भरा ई-मेल मिलने के मामले के बाद भी हसीन खुलकर बोलीं। सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट के जरिए शमी पर तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने उनका व उनकी बेटी के जीवन से खिलवाड़ किया है, ऐसे में वह खुद एक अपराधी हैं। कहा कि वह खुद इस मामले में अमरोहा पुलिस की कार्रवाई पर नजर रखेंगी। कहा कि आरोप में जरा सी भी सच्चाई है तो दोषी भी जरूर पकड़ा जाएगा वरना इसे मात्र लाइमलाइट में आने के साथ ही खुद की सुरक्षा को बढ़ाने के लिए किया गया प्रयास ही समझा जाए। इस बीच हसीन ने अमरोहा पुलिस पर भी अपनी भड़ास निकाली और कहा कि पुलिस भी शमी के ऊंचे रसूख के चलते कोई कार्रवाई उसके खिलाफ नहीं करती है। फिलहाल शमी से दूर कोलकाता में बेटी आयरा के साथ जीवन बीता रहीं हसीन जहां अपनी कानूनी लड़ाई को भी और अधिक सक्रियता से लड़ने की बात कहती हैं। उनका कहना है कि एक न एक दिन उन्हें इंसाफ जरूर मिलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।