शाहरुख खान से पूछा- मेट गाला के बारे में जानते हैं, एक्टर ने कहा- ज्यादा कुछ नहीं
Shahrukh Khan Met Gala 2025: शाहरुख खान ने मेट गाला 2025 में डेब्यू कर सबको चौंका दिया। हालांकि, विदेशी मीडिया उन्हें पहचान नहीं पाई। ऐसे में एक्टर को अपना नाम बताया पड़ा।

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने मेट गाला 2025 में डेब्यू किया है। उन्होंने मेट गाला के रेड कार्पेट पर वॉक कर इतिहास रच दिया है। दरअसल, वह मेट गाला पहुंचने वाले पहले इंडियन मेल एक्टर हैं। जब मेट गाला के इवेंट में शाहरुख खान से पूछा गया कि क्या उन्हें मेट गाला के बारे में कुछ पता है? तब एक्टर ने कहा, ‘मुझे इसकी हिस्ट्री के बारे में ज्यादा कुछ नहीं पता है। मैं बहुत ज्यादा नर्वस और एक्साइटेड हूं। मैंने बहुत कम रेड कार्पेट अटेंड किए हैं। मैं बहुत शर्मीला हूं। मेरे लिए, ये पहली बार है।’
क्याें अटेंड किया मेट गाला?
शाहरुख ने न्यूयॉर्क टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा, “मेरे लिए सबसे एक्साइटिंग बात ये है कि मेरे बच्चे मेट गाला को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं। मुझे नहीं पता कि मैं यहां अकेले आता या नहीं, लेकिन जब सब्या ने कहा कि मुझे यहां आना चाहिए, तो मेरे बच्चों ने कहा ‘वाह’। बस मैं इसलिए आया हूं। अब मुझे नहीं पता कि उन्होंने ‘वाह’ इसलिए बोला क्योंकि मेट गाला ने मुझे बुलाया है?' या ‘इसलिए कि मैं रैम्प वॉक करता अच्छा लगूंगा’?”
इन्होंने भी किया डेब्यू
शाहरुख के अलावा, इस साल कियारा आडवाणी और गायक दिलजीत दोसांझ भी मेट गाला रेड कार्पेट पर पहली बार नजर आए हैं। इनके अलावा प्रियंका चोपड़ा, ईशा अंबानी, निक जोनस और मनीष मल्होत्रा भी रेड कार्पेट पर वॉक करते दिखे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।