अमिताभ बच्चन ने अपने करियर में कई एक्ट्रेसेस के साथ काम किया है। ऐसी कोई भी एक्ट्रेस नहीं रही होगी जो उनके साथ काम करने के लिए तैयार ना हो। लेकिन आप हैरान हो जाएंगे जब एक एक्ट्रेस ने उनके साथ काम करने से मना कर दिया था। इतना ही नहीं उस एक्ट्रेस को मनाने के लिए बिग बी ने उनके लिए गुलाब के फूलों से भरा ट्रक भेज दिया था।
हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वह हैं श्रीदेवी। श्रीदेवी और बिग बी ने साथ में फिल्म खुदा गवाह में काम किया है। यह फिल्म 1992 में रिलीज हुई थी।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि श्रीदेवी पहले इस फिल्म के लिए तैयार नहीं थीं, लेकिन फिर अमिताभ ने एक ट्रिक अपनाई श्रीदेवी को मनाने की जिसकी एक्ट्रेस ने उम्मीद भी नहीं की होगी।
इस इंसिडेंट के बारे में श्रीदेवी द एटरनल स्क्रीन गॉडेस बुक में बताया गया है जिसमें श्रीदेवी के रियल लाइफ के किस्से बताए गए हैं।
दरअसल, जब खुदा गवाह के डायरेक्टर इस स्क्रिप्ट को लेकर बिग बी के पास गए तो उन्होंने यह भी बताया कि श्रीदेवी उनके साथ होंगी। लेकिन बिग बी को लगा कि दोनों पहले भी काम कर चुके हैं तो शायद यह जोड़ी चले ना। लेकिन वह बाद में मान गए।
वहीं श्रीदेवी भी इस फिल्म में काम करने के लिए तैयार नहीं थीं, लेकिन फिर बिग बी ने उन्हें बनाने के लिए गुलाब के फूलों से भरा ट्रक उनके लिए भेजा।
श्रीदेवी भी हैरान हो गई थीं। लेकिन फिर उन्होंने फिल्म में काम करने के लिए एक कंडिशन रखी। उन्होंने कहा कि वह फिल्म में मां और बेटी दोनों का किरदार निभाएंगी।
मेकर्स ने फिर श्रीदेवी की बात मान ली और एक्ट्रेस ने डबल रोल किया। फिल्म में इन दोनों के अलावा साउथ के एक्टर नागार्जुन भी थे।