Awareness Campaign for Passenger Safety at PDDU Railway बंद रेलवे क्रासिंग से आवागमन करना हो सकता है जानलेवा, Chandauli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsAwareness Campaign for Passenger Safety at PDDU Railway

बंद रेलवे क्रासिंग से आवागमन करना हो सकता है जानलेवा

Chandauli News - बंद रेलवे क्रासिंग से आवागमन करना हो सकता है जानलेवाबंद रेलवे क्रासिंग से आवागमन करना हो सकता है जानलेवाबंद रेलवे क्रासिंग से आवागमन करना हो सकता है ज

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीTue, 6 May 2025 03:27 AM
share Share
Follow Us on
बंद रेलवे क्रासिंग से आवागमन करना हो सकता है जानलेवा

पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पीडीडीयू रेलवे में यात्रियों की संरक्षित यात्रा को लेकर सोमवार को जागरूक किया गया। इस दौरान संरक्षा विभाग की ओर से जगह- जगह नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर यात्रियों की सुरक्षा को लेकर जानकारी दी गई। ताकि यात्रियों की जानमाल नुकसान होने पाये। मंडल रेल प्रबंधक उदय सिंह मीना के निर्देश पर रेल मंडल में यात्री सुरक्षा को लेकर जागरुकता अभियान चलाया गया। इस दौरान संरक्षा विभाग की अगुवाई में अस्मिता नाटय एवं सामाजिक सांस्कृतिक संस्था के कलाकारों ने स्टेशन के यात्री हाल और समपार फाटक संख्या 78/ सीई पर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया। इसमें विजय गुप्ता के निर्देशन में "जान है तो जहान है" शीर्षक पर आधारित नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताया गया कि छोटी सी लारवाही कैसे जानलेवा बन सकती है।

बताया गया कि बंद रेलवे क्रासिंग दबाव बनाकर मत खुलवाये, कभी भी बंद रेलवे क्रासिंग से आवागमन मत करें। वही चलती ट्रेन में सवार होने का कभी भी भूल मत करें। इससे गिरकर जान जा सकती है। सुरक्षित यात्रा के लिए रेल प्रशासन के गाइड लाइन का पालन हर हाल में किया जाय। इस दौरान अजय कुमार, सहायक मंडल संरक्षा अधिकारी,आलोक प्रताप सिंह, बृजमोहन, अशोक कुमार सिंह, सलमान रिजवी आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।