पुलिसकर्मी के साथ अभद्रता मामले में चार लोगों पर प्राथमिकी
बहादुरगंज । निज संवाददाता पुलिसकर्मी के साथ अभद्रता मामले चार लोगों पर प्राथमिकीपुलिसकर्मी के साथ अभद्रता मामले चार लोगों पर प्राथमिकीपुलिसकर्मी के सा

बहादुरगंज, निज संवाददाता। सोमवार को पुलिस दिवा गश्ती वाहन द्वारा झांसी रानी चौक के निकट पहुंचकर सड़क जाम हटाने के दौरान एक बुलेट बाइक सवार एवं उनके सहयोगी द्वारा पुलिस कर्मियों के साथ अभद्रता मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। मिली जानकारी अनुसार पुलिस हवलदार दिलीप कुमार पंडित के लिखित शिकायत पर बहादुरगंज थाना में चार लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है। जानकारी के अनुसार सोमवार को झांसी रानी चौक के निकट सड़क जाम को हटाने पहुंची पुलिस दिवा गशती दल द्वारा सड़क जाम हटाने के दौरान एक बुलेट बाइक सवार एवं उनके सहयोगियों पर पुलिसकर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार किया गया।
थानाध्यक्ष निशिकांत कुमार के अनुसार पीड़ित हवलदार दिलीप कुमार पंडित द्वारा लिखित शिकायत पर पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता मामले में चार को नामजद आरोपी बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। नामजद में बाबर अली, सलमान, एजाज एवं बंटी साह शामिल है । प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।