Cyclist Dies in Hit-and-Run Eight Injured in Road Accidents in Jhajharpur हादसे में युवक की मौत, आठ घायल, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsCyclist Dies in Hit-and-Run Eight Injured in Road Accidents in Jhajharpur

हादसे में युवक की मौत, आठ घायल

झंझारपुर में एक साइकिल सवार की अज्ञात वाहन की ठोकर से मौत हो गई। विभिन्न स्थानों पर तीन सड़क दुर्घटनाओं में आठ लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक का शव...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीTue, 6 May 2025 03:06 AM
share Share
Follow Us on
हादसे में युवक की मौत, आठ घायल

झंझारपुर। झंझारपुर में अज्ञात वाहन की ठोकर से एक साइकिल सवार की मौत हो गयी। वहीं अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसे में आठ लोग घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि मृतक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेजा है। झंझारपुर थाना क्षेत्र के कन्हौली के समीप एनएच 27 पर सोमवार को अहले सुबह करीब चार बजे मृत हालत में 25 वर्षीय एक युवक पड़ा हुआ मिला। बगल में टूटी हुई एक साइकिल भी पड़ा था। झंझारपुर के थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि किसी अज्ञात वाहन की ठोकर से युवक की स्पॉट पर ही मौत हो जाने की बात लोगों ने कही है।

मृतक का शिनाख्त अब तक नहीं हुआ है। शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेजा गया है इधर, झंझारपुर में ही रविवार को देर शाम से लेकर अहले सुबह के बीच अलग अलग जगहों पर सड़क दुर्घटना की तीन घटनाएं सामने आया है। जिसमें आठ लोग घायल हुए हैं। जिसमें लखनौर थाना के गंगापुर गांव के महेश प्रसाद यादव, उनकी पत्नी डोमनी देवी व मिंटू कुमार के पुत्र सिद्धार्थ के अलावा दरभंगा जिला के मनीगाछी थाना क्षेत्र के वेलौर गांव के सुखदेव मंडल व उनकी पत्नी पुनम देवी, विस्फी थाना के गनौर निवासी बजरंग कुमार, झंझारपुर के कन्हौली के शिव कुमार ठाकुर और सुरेश सदाय घायल हैं। इनका इलाज जारी है। अनुमंडलीय अस्पताल लाए गए। चिकित्सक डॉ नंद कुमार यादव ने बताया कि सभी घायलों की स्थिति में सुधार होने पर उन्हें घर भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।