NDMC Launches Daily One-Hour Cleanliness Drive in Delhi एनडीएमसी ने शुरू किया एक घंटे का सफाई श्रमदान अभियान, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsNDMC Launches Daily One-Hour Cleanliness Drive in Delhi

एनडीएमसी ने शुरू किया एक घंटे का सफाई श्रमदान अभियान

नई दिल्ली नगर पालिका परिषद ने सोमवार से अपने क्षेत्र में हर दिन एक घंटे का सफाई श्रमदान अभियान शुरू किया। एनडीएमसी अध्यक्ष ने अभियान की शुरुआत की और स्थानीय नागरिकों, कर्मचारियों और मार्केट एसोसिएशन...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 5 May 2025 08:46 PM
share Share
Follow Us on
एनडीएमसी ने शुरू किया एक घंटे का सफाई श्रमदान अभियान

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। नई दिल्ली नगर पालिका परिषद ने सोमवार से अपने पूरे क्षेत्र में हर दिन एक घंटे का सफाई श्रमदान अभियान की शुरुआत की। एनडीएमसी अध्यक्ष केशव चंद्रा ने बंगाली मार्केट में श्रमदान करके अभियान का शुभारंभ किया। वहीं, एनडीएमसी उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल ने कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में सफाई श्रमदान किया। अभियान के तहत हर दिन एक घंटे एनडीएमसी के कर्मचारी, स्थानीय नागरिक, मार्केट एसोसिएशन आदि के सदस्य सफाई के लिए श्रमदान करेंगे। सफाई श्रमदान अभियान की शुरुआत करते हुए एनडीएमसी प्रमुख चंद्रा ने पूरे क्षेत्र को ज्यादा से ज्यादा हरा-भरा, साफ और स्वच्छ बनाने के लिए कर्मचारियों का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि स्वच्छता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत की थी। अब दिल्ली के उप राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दिल्ली को साफ, स्वच्छ, स्वस्थ और हरा-भरा बनाने के लिए बीस दिनों तक हर दिन एक घंटे का श्रमदान करने की अपील की है। इसी क्रम में एनडीएमसी के सभी 14 स्वच्छता सर्कलों में स्थानीय मार्केट एसोसिएशन, आवासीय कल्याण समितियों के सहयोग से अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अभियान में आम जनता की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है। जब तक सभी में स्वच्छता के प्रति संवेदनशीलता नहीं आएगी तब तक इस अभियान की सफलता अधूरी रहेगी। अभियान में पूरे क्षेत्र में एनडीएमसी के साढ़े नौ हजार से ज्यादा कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। वहीं, एनडीएमसी उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में सफाई श्रमदान किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मेगा स्वच्छता अभियान व श्रमदान में आने वाले दिनों में प्रमुख हस्तियां, जनप्रतिनिधि व सामाजिक संगठनों के लोग शामिल होंगे। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी इस अभियान में हिस्सा लेंगी। उन्होंने कहा कि एनडीएमसी के कर्मचारी हर दिन सुबह आठ से नौ बजे तक एक घंटे इस अभियान में श्रमदान करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।