Husband and Five Others Charged in Domestic Violence Case Over Dowry Demands विवाहिता से मारपीट के मामले में पांच पर केस, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsHusband and Five Others Charged in Domestic Violence Case Over Dowry Demands

विवाहिता से मारपीट के मामले में पांच पर केस

Moradabad News - विवाहिता से मारपीट के मामले में पति समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।जिला संभल के थाना कुढफतेहगढ़ के लालपुर चेचरी गांव निवासी सूरजप

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादMon, 5 May 2025 08:47 PM
share Share
Follow Us on
विवाहिता से मारपीट के मामले में पांच पर केस

विवाहिता से मारपीट के मामले में पति समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। जिला संभल के थाना कुढफतेहगढ़ के लालपुर चेचरी गांव निवासी सूरजपाल ने कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि उसने अपनी बहन सुमन की शादी डेढ़ साल पहले बिलारी कोतवाली क्षेत्र के अहरौला मल्हपुर निवासी सुबोध पुत्र बाबूराम के साथ की थी। आरोप लगाया की शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग दहेज को लेकर उसकी बहन को प्रताड़ित करते थे। दहेज को लेकर पति सुबोध ससुर बाबूराम, सास गुड्डों, देवर अजय, नन्द उर्मिला उसकी बहन को गाली देने लगे।

जिसे उसकी बहन ने विरोध किया, तब सभी ने उसे जान से मारने की नीयत से उसका गला दबा लिया। इसके बाद सभी ने उसके हाथ पैर पड़कर धारदार हथियार से उसकी नाक काट दी। साथ ही प्राइवेट पार्ट को भी घायल कर दिया। जिससे उसकी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसका उपचार सरकारी अस्पताल मुरादाबाद में चल रहा है। वहीं, पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति समेत पांचों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।