Mohammad Shami s Sister Involved in MGNREGA Scam High Court Hearing Today मनरेगा घपले में पंचायत सचिवों औैर लेखाकार की याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई आज, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsMohammad Shami s Sister Involved in MGNREGA Scam High Court Hearing Today

मनरेगा घपले में पंचायत सचिवों औैर लेखाकार की याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई आज

Amroha News - अमरोहा, संवाददाता। क्रिकेटर मोहम्मद शमी की बहन शबीना और बहनोई गजनबी समेत परिवार के अन्य सदस्यों का जॉब कार्ड बनाकर मनरेगा मजदूर दर्शाने के चर्चित माम

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाTue, 6 May 2025 03:50 AM
share Share
Follow Us on
मनरेगा घपले में पंचायत सचिवों औैर लेखाकार की याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई आज

क्रिकेटर मोहम्मद शमी की बहन शबीना और बहनोई गजनबी समेत परिवार के अन्य सदस्यों का जॉब कार्ड बनाकर मनरेगा मजदूर दर्शाने के चर्चित मामले में फंसे पंचायत सचिवों व लेखाकार की याचिका पर हाईकोर्ट में मंगलवार को सुनवाई होगी। इससे पहले हाईकोर्ट ने लेखाकार वीरेंद्र पाल सिंह की याचिका पर सुनवाई करते हुए उनकी गिरफ्तारी पर अग्रिम आदेश तक रोक लगा दी थी। वहीं, पंचायत सचिवों ने पुलिस कार्रवाई को निराधार बताते हुए एफआईआर को चुनौती दी थी। पिछली तारीख पर सरकारी अधिवक्ता द्वारा काउंटर एफिडेविट दाखिल नहीं किए जाने पर मामले में सुनवाई टल गई थी। हाईकोर्ट ने इन याचिकाओं पर अगली सुनवाई के लिए छह मई की तारीख नीयत की थी।

गौरतलब है कि जोया ब्लॉक के गांव पलौला में क्रिकेटर मोहम्मद शमी की बहन शबीना की ससुराल है। शबीना की सास गुले आयशा मौजूदा ग्राम प्रधान भी हैं। बीते दिनों शमी की बहन शबीना, बहनोई गजनबी और परिवार के अन्य सदस्यों समेत 18 लोगों को मनरेगा मजदूर दर्शाकर लाखों रुपये की मजदूरी हड़पने का चौकाने वाला मामला सामने आया था। मामले में प्रशासनिक स्तर पर जांच पूरी होने के बाद तीन मार्च को जोया ब्लॉक के बीडीओ लोकचंद ने तत्कालीन ग्राम पंचायत अधिकारी पृथ्वी सिंह, अंजुम, हुमा परवीन, तत्कालीन लेखाकार विजेंद्र सिंह, तत्कालीन कंप्यूटर ऑपरेटर मनरेगा शराफत अली, तकनीकी सहायक अजय निमेश, तत्कालीन एपीओ बृजभान सिंह और सेवा मुक्त ग्राम रोजगार सेवक झम्मन सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। वहीं, डीएम के आदेश पर ग्राम प्रधान से मजदूरी की करीब 8.68 लाख रुपये की रिकवरी की गई थी। मामले में तत्कालीन पंचायत सचिव हुमा परवीन, अंजुम और पृथ्वी सिंह ने हाईकोर्ट की शरण लेते हुए एफआईआर को चुनौती दी थी। अधिवक्ता इफ्तेखार सैफी ने बताया कि हाईकोर्ट में अब इन याचिकाओं पर सुनवाई मंगलवार यानि आज होगी। बताते चलें कि हाईकोर्ट ने बीती तारीख पर लेखाकार वीरेंद्र पाल सिंह की गिरफ्तारी पर अग्रिम आदेश तक रोक लगा दी थी। काउंटर एफिडेविट दाखिल नहीं किए जाने पर मामले में हाईकोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए छह मई नीयत की थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।