मोहम्मद शमी को जान की धमकी देकर मांगी एक करोड़ की रंगदारी
Amroha News - भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को ई-मेल के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई है। मेल में एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है। भाई की शिकायत पर साइबर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। शमी...

अमरोहा, संवाददाता। भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को ई-मेल के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई है। मेल में एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है। रकम न देने पर गोली मारकर हत्या की चेतावनी दी गई है। इस धमकी के बाद शमी और उनके परिजन दहशत में हैं। उनके भाई मोहम्मद हसीब की शिकायत पर सोमवार को साइबर थाने में एफआईआर दर्ज की गई। फिलहाल शमी आईपीएल में व्यस्त हैं और हैदराबाद में मौजूद हैं। पुलिस मेल आईडी को ट्रेस कर आरोपी की तलाश में जुट गई है। वहीं, सुरक्षा के मद्देनजर शमी के पैतृक गांव सहसपुर अलीनगर स्थित फार्महाउस पर निगरानी बढ़ा दी गई है।
शमी के भाई मोहम्मद हसीब के मुताबिक, रविवार को उन्होंने शमी की मेल आईडी चेक की तो 'राजपूत सिंधर' नाम की आईडी से भेजा गया धमकी भरा मेल मिला। मेल में बेंगलुरु निवासी एक व्यक्ति प्रभाकर का जिक्र था। उन्होंने पहले मेल को गंभीरता से नहीं लिया गया, लेकिन सोमवार को फिर एक धमकी भरा मेल आया, जिसमें रंगदारी की मांग दोहराई गई और जान से मारने की खुली धमकी दी गई। इसके बाद हसीब ने एसपी अमरोहा को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। एसपी के निर्देश पर साइबर थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली। शमी के परिजन इन दिनों मुरादाबाद स्थित आवास पर रह रहे हैं। साइबर थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह बालियान ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। मेल भेजने वाले की पहचान के लिए आईडी ट्रेस की जा रही है। क्रिकेटर मोहम्मद शमी को ई-मेल के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई है। मेल भेजने वाले ने एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी है। उनके भाई की शिकायत पर साइबर थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जांच जारी है, जल्द खुलासा किया जाएगा। अमित कुमार आनंद, एसपी ढाई महीने में दूसरी बार सुर्खियों में आए शमी पिछले करीब ढाई महीने में यह दूसरी बार है जब मोहम्मद शमी किसी विवाद को लेकर सुर्खियों में आए हैं। इससे पहले मार्च में रमजान के दौरान एनर्जी ड्रिंक पीते हुए उनकी तस्वीर वायरल होने पर उन्हें ट्रोल किया गया था। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने उन्हें शरीअत का 'गुनहगार' तक करार दिया था। धमकी भरे मेल में लिखा गया अरे शमी, हम तुम्हें मार देंगे और बैग में भर देंगे धमकी देने वाले ने मेल में लिखा है। अरे शमी, हम तुम्हें जान से मार देंगे और बैग में भर देंगे। अगर हम तुम्हें मार देंगे तो प्रभाकर डर जाएगा। हमें बेंगलुरु के रामपुरा में रहने वाले प्रभाकर से एक करोड़ रुपये चाहिए। उसने अपने बेटे की शादी में हमारी रकम बहू के घर में छिपा दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।