Farbisganj Meeting Opposition to Waqf Amendment Law Among Community Leaders वक्फ कानून धार्मिक आजादी पर हमला, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsFarbisganj Meeting Opposition to Waqf Amendment Law Among Community Leaders

वक्फ कानून धार्मिक आजादी पर हमला

फारबिसगंज में सीमांचल अधिकार मंच की बैठक आयोजित की गई, जिसमें वक़्फ़ संशोधन कानून को मुसलमानों की धार्मिक आज़ादी पर हमला माना गया। बैठक में तय किया गया कि इस कानून के खिलाफ 18 मई को ऐतिहासिक जनसभा...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाTue, 6 May 2025 03:56 AM
share Share
Follow Us on
वक्फ कानून धार्मिक आजादी पर हमला

फारबिसगंज, एक संवाददाता। सीमांचल अधिकार मंच की एक महत्वपूर्ण बैठक प्रखंड के रामपुर दक्षिण पंचायत स्थित न्यू कैरिडेबल पब्लिक स्कूल में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता मौलाना फारूक साहब ने की। बैठक में दर्जनों बुद्धिजीवी,समाजसेवी,इमाम, मौलवी और आम लोग उपस्थित रहे। बैठक में वक्ताओं ने वक़्फ़ संशोधन कानून को मुसलमानों की धार्मिक आज़ादी पर हमला करार देते हुए कहा कि यह कानून वक़्फ़ संपत्तियों पर सरकारी दखल को वैध बनाता है,जो संविधान की मूल भावना के खिलाफ है। सीमांचल अधिकार मंच के अध्यक्ष ने साफ तौर पर कहा की यह कानून हमें मंज़ूर नहीं है, और इसके खिलाफ हमारी आवाज़ बुलंद रहेगी।

बैठक में निर्णय लिया गया कि वक़्फ़ संशोधन कानून के खिलाफ फारबिसगंज में आगामी 18 मई को ऐतिहासिक जनसभा आयोजित की जायेगी। बैठक में मंच के सचिव इकराम अंसारी,मौलाना फिरोज नोमानी, मुफ्ती अब्दुल रशीद, मौलाना आश मोहम्मद,मौलाना दिलशाद वासिल, सरपंच प्रतिनिधि मुख्तार आलम, अदनान शामी, राशिद जुनैद, मुफ्ती याकूब आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।