एडवेंचर कैंप में डीपीएस बोकारो के विद्यार्थियों ने दिखाई जांबाजी
डीपीएस बोकारो में दो-दिवसीय एडवेंचर कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा चार से आठ तक के लगभग 300 विद्यार्थियों ने भाग लिया। छात्रों ने रस्सी पर चलने, पहाड़ों पर चढ़ने, रसाकशी और तीरंदाजी जैसी साहसिक...

बोकारो, प्रतिनिधि। डीपीएस बोकारो में दो-दिवसीय एडवेंचर कैंप का आयोजन किया गया। रविवार देरशाम तक चले इस अनूठे कैम्प में विद्यालय की कक्षा चार से आठ तक के लगभग 300 विद्यार्थियों ने न केवल उत्साहपूर्वक भाग लिया, बल्कि विभिन्न साहसिक स्पर्धाओं में जमकर अपनी प्रतिभा का परिचय भी दिया। विभिन्न समूहों में छात्र-छात्राओं ने कुशल प्रशिक्षकों की देखरेख में रस्सी पर चलने, पहाड़ों और पेड़ों पर रस्सी के सहारे चढ़ने, रस्साकशी, तीरंदाजी, जालियों पर चलने जैसी गतिविधियों में उमंग के साथ भाग लिया। प्राचार्य डॉ ए एस गंगवार ने फीता काटकर व तीर-धनुष से निशाना साधकर इस कैंप का विधिवत उद्घाटन किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।