काली मंदिर से शुरू हुआ अतिक्रमण हटाओ अभियान
Gorakhpur News - गोरखपुर में ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए काली मंदिर से शास्त्री चौक तक अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत की गई। इस अभियान में एक दर्जन से ज्यादा ठेले जब्त किए गए और अतिक्रमणकारियों पर...

गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। महानगर में ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए सोमवार को काली मंदिर से शास्त्री चौक तक अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत हुई। शाम 4 बजे से शुरू अभियान 6 बजे आंधी-बारिश के कारण बाटा शोरूम तक दोनों पटरी तक ही चल पाया। इस दौरान एक दर्जन से ज्यादा ठेले जब्त कर फुटपाथ को खाली कराया गया। वहीं, अतिक्रमणकारियों पर 42200 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया। मंगलवार को छात्रसंघ चौक से पैडलेगंज तक अभियान चलाया जाएगा। नगर निगम के प्रवर्तन दल ने सोमवार की सुबह से कई दौर में घोषणा कर काली मंदिर से लेकर कचहरी चौक तक गोलघर के व्यापारियों को चेता दिया था कि शाम 04.30 बजे से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलेगा।
इसलिए अतिक्रमण स्वयं हटा लें। उसके बाद शाम 4 बजे काली मंदिर रोड से नगर निगम, राजस्व विभाग, पुलिस और ट्रैफिक पुलिस की संयुक्त टीमें अतिक्रमण हटाने के लिए उतरीं। जेसीबी से अवैध बैनर-पोस्टर हटाने के साथ काली मंदिर चौक को अतिक्रमण मुक्त किया। यहां सड़क पर गाड़ियों की वेल्डिंग और मरम्मत करने वालों का अतिक्रमण हटा। इसके अतिरिक्त कई ठेले और काउंटर जब्त किए गए। गोलघर में जनरेटर रख कर पाथवे बाधित करने वाले दुकानदारों से 5000-5000 रुपये जुर्माना वसूल किया गया। टीम गणेश चौक से आगे बाटा शो रूम तक पहुंची। इस बीच आंधी-बारिश के कारण अभियान को रोकना पड़ा। अपर नगर आयुक्त निरंकार सिंह की अगुआई में चले अभियान के दौरान एसपी ट्रैफिक संजय कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट हिमांशु वर्मा, निगम के जोनल अधिकारी, एचएचओ कैंट, निगम के सफाई सुपरवाइजर राम विजय, प्रवर्तन दल के अशोक सिंह और उनकी टीम, महिला और पुलिस कर्मी भी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।