Water Crisis in Jharda Village 4 Out of 5 Hand Pumps Non-Functional झड़पा में सोलर प्लांट से संचालित नल-जल योजना बंद, Bhabua Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsWater Crisis in Jharda Village 4 Out of 5 Hand Pumps Non-Functional

झड़पा में सोलर प्लांट से संचालित नल-जल योजना बंद

झड़पा गांव में पिछले एक महीने से सोलर प्लांट से संचालित नल-जल योजना बंद है। गांव में लगे पांच चापाकलों में से चार बंद हो गए हैं, और पांचवे का पानी पीने योग्य नहीं है। ग्रामीण एक किमी दूर कुएं से पानी...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआMon, 5 May 2025 08:46 PM
share Share
Follow Us on
झड़पा में सोलर प्लांट से संचालित नल-जल योजना बंद

गांव से एक किमी. दूर स्थित कुआं से पानी लाकर प्यास बुझा रहे ग्रामीण झड़पा के पांच में से चार चापाकल बंद, पांचवें के पानी का स्वाद बदला (बोले भभुआ) अधौरा, एक संवाददाता। प्रखंड के झड़पा गांव में सोलर प्लांट से संचालित नल-जल योजना पिछले एक माह से बंद है। गांव में गाड़े गए पांच चापाकलों में से चार बंद हो गए हैं। पांचवें चापाकल को काफी देर चलाने के बाद एक बाल्टी पानी मिल पाता है। लेकिन, इसका पानी पीने योग्य नहीं है। इसका स्वाद खराब लगता है। आयरन की मात्रा ज्यादा है। इसलिए ग्रामीण जब कभी इस चापाकल का पानी लेते हैं, तो उससे कपड़ा व बर्तन धोने का काम करते हैं।

गांव की सुमंती देवी ने बताया कि खाना पकाने, पीने व अन्य घरेलू काम करने के लिए उन्हें बर्तन लेकर एक किमी. दूर कुएं से पानी लाने जाना पड़ता है। सुबह होते ही घर की बच्चियां पानी का इंतजाम करने में जुट जाती हैं। जब वह पानी लेकर आती हैं, तब घर में खाना पकता है। कुएं से पानी ढोकर लाने के चक्कर में बच्चियां पढ़ने के लिए स्कूल भी नहीं जा पाती हैं। कुआं में 20 फुट रस्सी डालकर पानी निकालना पड़ता है। बर्तन में पानी लेकर गांव आने में काफी दिक्कत होती है। ग्रामीण राजेश्वर पासवान, घमड़ी खरवार, जितेंद्र उरांव ने बताया कि जिनके घरों में बच्चे नहीं हैं और वृद्ध दंपती हैं, उन्हें पानी का इंतजाम करने में काफी दिक्कत होती है। गांव के कोई-कोई ग्रामीण उनके घर पानी पहुंचा देता है या फिर वह बर्तन लेकर कुएं के पास जाते हैं तो कोई ग्रामीण कुएं से पानी खींचकर उन्हें दे देते हैं। एक चापाकल प्राथमिक विद्यालय के पास है, जो चालू हालत में है। लेकिन, उसका पानी हमलोग नहीं पी पाते हैं। केवल कपड़ा व बर्तन धोने का काम करते हैं। एक किमी. दूर कुआं से पानी लेकर घर आना पड़ता है। गांव के वृद्धों की परेशानी देख वह उन्हें सहायता कर देते हैं। फोटो- 05 मई भभुआ- 2 कैप्शन- अधौरा प्रखंड के झड़पा गांव से एक किमी. दूर स्थित कुएं से सोमवार को पानी भरते महिला व पुरुष।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।