Teachers Demand Immediate Joining After Passing Competency Exams in Bihar सक्षमता उतीर्ण शिक्षकों का योगदान कराए जाने की मांग, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsTeachers Demand Immediate Joining After Passing Competency Exams in Bihar

सक्षमता उतीर्ण शिक्षकों का योगदान कराए जाने की मांग

बदलावकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष मोईनुद्दीन अंसारी ने डीपीओ को आवेदन देकर उत्तीर्ण शिक्षकों का योगदान कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि कई शिक्षकों का औपबंधिक नियुक्ति पत्र रोक दिया गया...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराMon, 5 May 2025 10:16 PM
share Share
Follow Us on
सक्षमता उतीर्ण शिक्षकों का योगदान कराए जाने की मांग

गड़खा, एक संवाददाता। परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष मोईनुद्दीन अंसारी ने सोमवार को डीपीओ को आवेदन देकर प्रथम और द्वितीय सक्षमता उतीर्ण शिक्षकों का अविलंब योगदान कराए जाने की मांग की है। आवेदन में कहा गया है कि जिले में बहुत से ऐसे शिक्षक हैं जो सक्षमता प्रथम और द्वितीय परीक्षा में सम्मिलित होकर उत्तीर्ण हुए तथा उनका काउन्सिलिंग भी सफलता पूर्वक कर ली गई, लेकिन उनके औपबंधिक नियुक्ति पत्र, पदस्थापन पत्र और योगदान पत्र पर यह कहकर रोक लगा दी गई कि उर्दू के स्थान पर सामान्य तथा सामान्य के स्थान पर उर्दू हो गया है। इसको सुधार के लिए भेजा जायेगा लेकिन अभी तक कोई सुधार नहीं हुआ, जबकि ऐसा ही मामला अन्य जिलों में भी हो सकता है।

पूर्णिया के डीईओ स्थापना शाखा द्वारा बीते 18 जनवरी को जारी एक पत्र के द्वारा त्रुटि को सुधारते हुए योगदान के लिए औपबंधिक नियुक्ति पत्र, पदस्थापन पत्र एवं योगदान पत्र उपलब्ध कराते हुए संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक को उपरोक्त पत्र के आलोक में योगदान कराने को निर्देश दिया गया था। उसकी प्रति निदेशालय को भेज दी गई थी। ऐसे में इस जिले में भी ऐसे ही पत्र निर्गत करते हुए संबंधित सभी शिक्षकों का योगदान कराने की मांग की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।