बीच सड़क हुए गड्ढे में गिरी बाइक, महिला की मौत
Muzaffar-nagar News - बीच सड़क हुए गड्ढे में गिरी बाइक, महिला की मौत

ससुराल से पत्नी व बच्चों को लेकर वापस घर लौट रहे ग्रामीण की बाइक मोरना-भोपा मार्ग हुए गड्ढे में गिरकर फिसल गयी। बाइक फिसलने से उसकी पत्नी सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गयी।घायल को भोपा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।महिला की मौत से परिवार मे कोहराम मच गया है।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी की है। भोपा थाना क्षेत्र के गांव मोरना निवासी मुरसलीन सैफी राज मिस्त्री का काम करता है। सोमवार की शाम अपनी पत्नी मुर्शिदा 25 वर्ष को कांधला स्थित अपनी ससुराल से बाईक द्वारा लेकर वापस घर लौट रहा था।
जैसे ही वह मोरना के निकट ककराला गांव के चौराहे पर गन्ना कोल्हू के पास पहुंचा तभी अचानक उसकी बाईक मार्ग मे हुए गड्ढे में गिरकर फिसल गयी। बाइक फिसलने से मुर्शिदा सड़क पर गिर कर घायल हो गयी। घायल को भोपा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मुर्शिदा की मौत से परिवार मे कोहराम मच गया है। मृतका अपने पीछे तीन छोटे बच्चों को छोड़ गयी है। योगेन्द्र नगर के युवक की गुजरात में मौत मोरना।भोपा थाना क्षेत्र के गांव योगेन्द्र नगरी निवासी अमित उर्फ़ मित्ता गुजरा राज्य के अहमदाबाद के पास वेल्डिंग का काम करने गया हुआ था। जहां उसकी मौत हो गयी। अमित की मौत की खबर सुनकर परिवार मे कोहराम मच गया। अमित मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव तेवडा निवासी ठेकेदार अमित को काम कराने के लिए गया था। मृतक का शव घर लाने के लिए परिजन गुजरात रवाना हो गये है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।