पेज चार जोड़ : बालक वर्ग में हरियाणा का विजय अभियान जारी
गोवा ने फिर किया निराशाजनक प्रदर्शन, राजस्थान ने धोया पेज चार जोड़ : बालक वर्ग में हरियाणा का विजय अभियान जारी पेज चार जोड़ : बालक वर्ग में हरियाणा का विजय अभियान जारी

गोवा ने फिर किया निराशाजनक प्रदर्शन, राजस्थान ने धोया बालिका वर्ग में पंजाब और तमिलनाडु को मिली जीत राजगीर, निज संवाददाता। राजगीर खेल परिसर में सोमवार की शाम बालक व बालिका वर्ग के कबड्डी के 2-2 मुकाबले खेले गये। बालक वर्ग में हरियाणा का विजय अभियान जारी रहा। वहीं, छत्तीसगढ़ को हराकर हरियाणा की टीम ने दूसरी जीत हासिल की। प्रतियोगिता में गोवा का निराशाजनक अभियान जारी रहा। लगातार दूसरे मैच में उसे बड़ी हार मिली। बिहार के बाद राजस्थान की टीम ने भी उसे धो दिया। बालिका वर्ग में पंजाब व तमिलनाडु की टीम ने जीत हासिल की। पूल ए के बालिका वर्ग में पंजाब की टीम ने राजस्थान को 3 अंक से मात दे दी।
पंजाब को 35 तो राजस्थान को 32 अंक मिले। वहीं, दूसरे मुकाबले में तमिलनाडु ने आसाम को 29-21 से हरा दिया। रविवार को आसाम की टीम ने बिहार को ड्रा पर रोक दिया था। बालक वर्ग में राजस्थान ने गोवा को 86-18 के बड़े अंतर से रौंद दिया। सुबह खेले गये मैच में भी गोवा को 74 अंकों से हार मिली थी। वहीं, दूसरे मैच में हरियाणा ने छत्तीसगढ़ के खिलाफ आसान जीत हासिल की। हरियाणा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 55 अंक अर्जित किये। छत्तीसगढ़ की टीम मात्र 30 अंक ही बना सकी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।