Investigation Launched Over Illegal Toilet Construction on Government Road सरकारी रास्ते पर शौचालय बना डाला, जांच शुरू , Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsInvestigation Launched Over Illegal Toilet Construction on Government Road

सरकारी रास्ते पर शौचालय बना डाला, जांच शुरू

Bijnor News - शिकायत के बाद प्रशासन ने सरकारी सड़क पर अवैध शौचालय निर्माण की जांच शुरू की है। मोहल्ला नायक सराय के निवासियों ने आरोप लगाया है कि अकरम पुत्र मिद्दू ने सरकारी रास्ते पर अतिक्रमण किया है। नायब तहसीलदार...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरTue, 6 May 2025 02:46 AM
share Share
Follow Us on
सरकारी रास्ते पर शौचालय बना डाला, जांच शुरू

शिकायत के बाद प्रशासन द्वारा शौचालय बनाकर सरकारी रास्ते पर अतिक्रमण किए जाने संबंधी मामले की जांच शुरू कर दी गई है। मोहल्ला नायक सराय निवासी नूर अहमद, इस्माईल, अली अहमद, वसीम अहमद, लईक अहमद तथा अतीक अहमद सहित अनेक लोगों ने मोहल्ले के ही अकरम पुत्र मिद्दू द्वारा सरकारी सड़क पर अवैध रूप से शौचालय का निर्माण करके अतिक्रमण करने का आरोप लगाया है। नगर पालिका प्रशासन सहित अन्य आला अधिकारियों से अतिक्रमण हटवाकर सरकारी सड़क को कब्जामुक्त कराने की मांग की गई थी। आयुक्त सहित अन्य आला अधिकारियों के निर्देश पर सोमवार को शाम मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार विजय कुमार द्वारा अवैध निर्माण का निरीक्षण किया गया।

इस दौरान उन्होंने शिकायत कर्ताओं सहित अनेक लोगों से आवश्यक जानकारी हासिल की। शिकायत कर्ताओं का कहना है कि पालिका द्वारा मलिन बस्ती में सरकारी सड़क तथा पेयजल के लिए पाइप लाइन की व्यवस्था नहीं की गई है। आबादी से करीब 70 से 80 मीटर दूर पाइप लाइन स्थित है तथा इस बीच रास्ते में शौचालय का निर्माण करके अकरम पुत्र मिट्टू ने अतिक्रमण कर रखा है। जिसके चलते पेयजल ढोने में लोगों को भारी परेशानी से जूझना पड़ता है पीड़ित मोहल्ले वासियों द्वारा सड़क निर्माण तथा पाइपलाइन बिछवा कर पेयजल की व्यवस्था सुचारू करने सहित तथा अवैध निर्माण ध्वस्त करके सरकारी सड़क को कब्जा मुक्त कराने की मांग की गई थी। नायब तहसीलदार विजय कुमार का कहना है कि शीघ्र ही विस्तृत रिपोर्ट तैयार करके आला अधिकारियों को उपलब्ध कराई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।