Young Man Found Dead Near Jagdishpur Railway Crossing Suspected Train Accident रेलवे क्रासिंग स्थित झाड़ी में युवक का पड़ा मिला शव, Unnao Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsYoung Man Found Dead Near Jagdishpur Railway Crossing Suspected Train Accident

रेलवे क्रासिंग स्थित झाड़ी में युवक का पड़ा मिला शव

Unnao News - रेलवे क्रासिंग स्थित झाड़ी में युवक का पड़ा मिला शवरेलवे क्रासिंग स्थित झाड़ी में युवक का पड़ा मिला शवरेलवे क्रासिंग स्थित झाड़ी में युवक का पड़ा मिला शव

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावTue, 6 May 2025 02:46 AM
share Share
Follow Us on
रेलवे क्रासिंग स्थित झाड़ी में युवक का पड़ा मिला शव

नवई। अजगैन कोतवाली क्षेत्र के जगदीशपुर रेलवे क्रासिंग के पास स्थित झाड़ियों में सोमवार सुबह युवक का शव पड़ा मिला। जानकारी पर आरपीएफ व कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच की। पहचान होने पर पुलिस ने परिजनों को सूचना दी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जगदीशपुर रेलवे क्रासिंग पर सुबह युवक का शव मिलने पर पुलिस ने जांच की। जांच में उसकी जेब में मिले वाहन सर्विस के कागज में एक मोबाइल नंबर मिला था। फोन पर जानकारी लेकर शव की पहचान कुशीनगर के निबुआ नौरंगिया गांव के रहने वाले पंकज कुमार त्रिपाठी के तैंतीस वर्षीय बेटा अपूर्व कुमार के रूप में हुई थी।

पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर आवश्यक कार्रवाई की है। अपूर्व की मां सुनीता राजस्थान के वनस्थली विद्यापीठ में हास्टल वार्डेन हैं। उन्होंने बताया कि दो मई को फोन पर बात हुई थी। अपूर्व पहले गोरखपुर में प्राइवेट नौकरी करता था। उसने नौकरी के लिए मुंबई जाने की बात कही और पांच सौ रुपये भेजने को कहा। रुपये भेज दिए थे। दो मई की रात बीस मिनट तक बेटे अपूर्व से बात हुई थी। सफर दौरान ट्रेन से गिरने से मौत होने की जानकारी मिली है। मृतक अविवाहित अपूर्व तीन भाईयों में मंझला था। भाईयों में विवाहित बड़ा अनुराग और अविवाहित आदित्य हैं। अपूर्व की मौत की खबर मिलने के बाद परिजन सोमवार शाम तक पोस्टमार्टम हाउस नहीं पहुंच सके हैं। अजगैन इंस्पेक्टर सुरेश सिंह ने बताया कि शव दो तीन दिन पुराना है। प्रथम दृष्टया ट्रेन से गिरकर मौत होना प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।