मुख्य सड़क व अन्य जगहों हटाया अतिक्रमण
मुरलीगंज बाजार में प्रशासन ने सड़क किनारे से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। यह अभियान दुर्गा स्थान चौक से स्टेट हाईवे 91 तक चलाया गया। अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी गई कि भविष्य में यदि दोबारा अतिक्रमण...

मुरलीगंज, निज प्रतिनिधि मुरलीगंज बाजार में सोमवार को प्रशासन ने सड़क किनारे से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। अतिक्रमण हटाओ अभियान दुर्गा स्थान चौक से बिहारीगंज वाली रोड होते हुए स्टेट हाईवे 91 के रेलवे ढाला तक चलाया गया। प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गयी और उन्हें भविष्य में अतिक्रमण से बाज आने की कड़ी हिदायत भी दी गयी। अतिक्रमण हटाओ अभियान का नेतृत्व किसलय कुमार कर रहे थे। इस अभियान के तहत अवैध रूप से सड़क किनारे लगाए गए ठेला, दुकानें, टीन शेड और अन्य निर्माण हटाए गए। नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड 11 अंबेडकर विद्यालय परिसर तक अतिक्रमण हटाया गया।
सीओ किसलय कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई पूर्व में प्राप्त लोक शिकायतों के आलोक में की गयी है। स्थानीय लोगों ने पूर्व में नगर पंचायत के वार्ड 11 स्थित अनंत स्थान के पास अतिक्रमण को लेकर लोक शिकायत निवारण केंद्र में आवेदन दिया था। इस शिकायत के आधार पर प्रशासन ने स्थल जांच कर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की। सीओ ने अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दिया कि भविष्य में दोबारा सड़क या सार्वजनिक स्थलों पर अवैध कब्जा किया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फोटो-मुरलीगंज बाजार में प्रशासन द्वारा जेसीबी से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।