B Ed Exams Conducted at Munger University Peaceful and Cheating-Free Environment बीएड की परीक्षा दूसरे दिन 985 ने दी परीक्षा, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsB Ed Exams Conducted at Munger University Peaceful and Cheating-Free Environment

बीएड की परीक्षा दूसरे दिन 985 ने दी परीक्षा

मुंगेर विश्वविद्यालय में 03 मई से बीएड प्रथम वर्ष (2024-26) और द्वितीय वर्ष (2023-25) की परीक्षा शुरू हुई। पहले दिन 501 में से 498 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में कदाचार मुक्त...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरTue, 6 May 2025 02:47 AM
share Share
Follow Us on
बीएड की परीक्षा दूसरे दिन 985 ने दी परीक्षा

मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय में शनिवार 03 मई से बीएड प्रथम वर्ष शैक्षणिक सत्र -2024-26 तथा बीएड द्वितीय वर्ष शैक्षणिक सत्र 2023-25 की परीक्षा विश्वविद्यालय द्वारा बनाए गए 05 परीक्षा केन्द्रों पर ली जा रही है । जिसके तहत सोमवार को दूसरे दिन प्रथम पाली में बीएड प्रथम वर्ष शैक्षणिक सत्र-2024-26 की परीक्षा ली गई। जिसमें कुल 501 परीक्षार्थियों में 498 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। वहीं 03 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। परीक्षा सी-2, कंटेंपरेरी इंडिया एंड एजुकेशन विषय की हुई। इसी तरह दूसरी पाली में बीएड द्वितीय वर्ष शैक्षणिक सत्र-2023-25 की परीक्षा ली गई। परीक्षा सी-9, एसेसमेंट फार लर्निंग विषय की ली गई।

जिसमें कुल 489 परीक्षार्थियों में 487 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। वहीं 02 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे हैं। जानकारी देते हुए मुंविवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ अमर कुमार ने बताया कि दोनों पालियों की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में कदाचार मुक्त संपन्न कराई गई। कल प्रथम पाली में सी-3, लर्निंग एंड टीचिंग विषय की परीक्षा ली जाएगी। तो द्वितीय पाली में सी-10, क्रिएटिंग एंड इन्क्लूसिव स्कूल विषय की परीक्षा ली जाएगी। -------------------------------------------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।