Power Outage in Multiple Villages Due to High Voltage Line Fault एचटी लाइन में फाल्ट से गुल हुई कई गांवों की बिजली , Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsPower Outage in Multiple Villages Due to High Voltage Line Fault

एचटी लाइन में फाल्ट से गुल हुई कई गांवों की बिजली

Bijnor News - उच्च क्षमता की लाइन में फाल्ट के कारण नांगल क्षेत्र के कई गांवों की बिजली आपूर्ति ठप्प हो गई। इससे ग्रामीणों को भीषण गर्मी में परेशानियों का सामना करना पड़ा। रविवार रात 12 बजे फाल्ट हुआ, जो सोमवार...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरTue, 6 May 2025 02:46 AM
share Share
Follow Us on
एचटी लाइन में फाल्ट से गुल हुई कई गांवों की बिजली

उच्च क्षमता की लाइन में फाल्ट होने से कई गांव की बिजली आपूर्ति ठप्प रही। जिसमें नांगल क्षेत्र के कई गांव के ग्रामीण उपभोक्ता घंटा परेशान रहे। सोफतपुर बिजली घर से लालपुर मान और नांगल फीडर के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र को बिजली आपूर्ति की जाती है। रविवार रात लगभग 12 बजे उच्च क्षमता की लाइन में फाल्ट हो गया। जिससे हरचंदपुर, सोफतपुर, नांगल सोती, खानपुर, लालपुर मान, मायापुरी, जमरोला, शहजादपुर, जीतपुर, महमसापुर, सोफतपुर गांव की बिजली आपूर्ति ठप्प हो गई। भीषण गर्मी में बिजली न आने से ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सोमवार सुबह फाल्ट को सही कराकर बिजली आपूर्ति सुचारू हुई, जिससे ग्रामीणों ने राहत ली।

बिजलीघर के अवर अभियंता ध्रुव कुशवाहा ने बताया की फाल्ट सही कराकर बिजली आपूर्ति सुचारू कर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।