विद्यापतिनगर के मजदूर की सिकंदराबाद में मौत
विद्यापतिनगर के बमौरा गांव के निवासी सिकंदर दास की तेलंगाना के सिकंदराबाद में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उनके परिवार को सूचना मिली कि करंट लगने से उनकी मौत हुई। सिकंदर दास परिवार का एकलौता...

विद्यापतिनगर। थाना के वाजिदपुर पंचायत के बमौरा गांव निवासी एक मजदूर की मौत तेलंगाना के सिकंदराबाद में रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में हो गई। मजदूर की मौत की जानकारी सोमवार की सुबह परिजनों को दी गई। सूचना मिलते ही पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक वाजिदपुर पंचायत के वार्ड संख्या एक बमौरा गांव निवासी ज्ञानी दास के एकलौते पुत्र सिकन्दर दास (42 वर्ष) में बताया गया है। मृतक की पत्नी सुनैना देवी की चित्कार से लोगों का कलेजा दहल उठा। मृतक सिकंदर दास परिवार का इकलौता कमाऊ व्यक्ति था। उसके परिवार में वृद्ध माता-पिता के अलावा पत्नी और चार बच्चे हैं।
मृतक के पिता ज्ञानी दास ने बताया कि फोन पर उसे सूचना दी गई कि सिकन्दर की मौत रविवार को करंट लगने से हो गई है। पत्नी सुनैना देवी ने बताया कि उसके पति सिकंदराबाद में दाना फैक्ट्री में काम करते थे। नवंबर महीने में यहां से गए थे। घटना के दिन भी शाम में तीन बजे उनसे फोन पर बात हुई थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि मोहिउद्दीननगर का एक ठिकेदार सिकंदर को मजदूरी कराने के लिए सिकंदराबाद ले गया था। घटना के बाद अब न तो फोन उठा रहा है और न ही कुछ स्पष्ट जानकारी दे रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।