Suspicious Death of Laborer in Secunderabad Shocks Family in Bihar विद्यापतिनगर के मजदूर की सिकंदराबाद में मौत, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsSuspicious Death of Laborer in Secunderabad Shocks Family in Bihar

विद्यापतिनगर के मजदूर की सिकंदराबाद में मौत

विद्यापतिनगर के बमौरा गांव के निवासी सिकंदर दास की तेलंगाना के सिकंदराबाद में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उनके परिवार को सूचना मिली कि करंट लगने से उनकी मौत हुई। सिकंदर दास परिवार का एकलौता...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरTue, 6 May 2025 02:47 AM
share Share
Follow Us on
विद्यापतिनगर के मजदूर की सिकंदराबाद में मौत

विद्यापतिनगर। थाना के वाजिदपुर पंचायत के बमौरा गांव निवासी एक मजदूर की मौत तेलंगाना के सिकंदराबाद में रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में हो गई। मजदूर की मौत की जानकारी सोमवार की सुबह परिजनों को दी गई। सूचना मिलते ही पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक वाजिदपुर पंचायत के वार्ड संख्या एक बमौरा गांव निवासी ज्ञानी दास के एकलौते पुत्र सिकन्दर दास (42 वर्ष) में बताया गया है। मृतक की पत्नी सुनैना देवी की चित्कार से लोगों का कलेजा दहल उठा। मृतक सिकंदर दास परिवार का इकलौता कमाऊ व्यक्ति था। उसके परिवार में वृद्ध माता-पिता के अलावा पत्नी और चार बच्चे हैं।

मृतक के पिता ज्ञानी दास ने बताया कि फोन पर उसे सूचना दी गई कि सिकन्दर की मौत रविवार को करंट लगने से हो गई है। पत्नी सुनैना देवी ने बताया कि उसके पति सिकंदराबाद में दाना फैक्ट्री में काम करते थे। नवंबर महीने में यहां से गए थे। घटना के दिन भी शाम में तीन बजे उनसे फोन पर बात हुई थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि मोहिउद्दीननगर का एक ठिकेदार सिकंदर को मजदूरी कराने के लिए सिकंदराबाद ले गया था। घटना के बाद अब न तो फोन उठा रहा है और न ही कुछ स्पष्ट जानकारी दे रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।