Hathras Assault and Blade Injury Over Verbal Dispute घर के बाहर गाली गलौज का विरोध करने पर ब्लैड मारकर किया युवक को किया घायल, Hathras Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHathras NewsHathras Assault and Blade Injury Over Verbal Dispute

घर के बाहर गाली गलौज का विरोध करने पर ब्लैड मारकर किया युवक को किया घायल

Hathras News - घर के बाहर गाली गलौज का विरोध करने पर ब्लैड मारकर किया युवक को किया घायल घर के बाहर गाली गलौज का विरोध करने पर ब्लैड मारकर किया युवक को किया घायलघर

Newswrap हिन्दुस्तान, हाथरसTue, 6 May 2025 03:17 AM
share Share
Follow Us on
घर के बाहर गाली गलौज का विरोध करने पर ब्लैड मारकर किया युवक को किया घायल

हाथरस। शहर के मोहल्ला लाला का नगला में घर के बाहर गाली-गलौज का विरोध करने पर आरोपियों ने मारपीट कर ब्लैड से घायल कर दिया। घायल की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है। कोतवाली सदर इलाके के मोहल्ला लाला का नगला निवासी गुड्डी पत्नी ताजुददीन ने मुकदमा दर्ज कराते हुए कहा है कि रात को करीब 8.00 बजे उसका बेटे आरिफ के साथ चाहत कुरेशी पुत्र मूंगफली निवासी लाला का नगला घर के बाहर आकर गाली गलौज करने लगे। गाली-गलौज का विरोध किया तो आरोपियों ने मारपीट करते हुए हाथ में ब्लैड मार दिया। जिससे बेटा घायल हो गया।

घायल को परिवार के लोग पुलिस के पास लेकर पहुंचे। यहां से उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। वहीं शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।