Tax Defaulters in Purnia Face Auction Notices as Recovery Measures Intensify टैक्स डिफॉल्टरों से नीलाम पत्र वाद के जरिए बकाया वसूली की तैयारी, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsTax Defaulters in Purnia Face Auction Notices as Recovery Measures Intensify

टैक्स डिफॉल्टरों से नीलाम पत्र वाद के जरिए बकाया वसूली की तैयारी

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। सर्वक्षमा योजना के दौरान बकाया भुगतान करने में सुस्त रहे जिले के टैक्स डिफॉल्टरों

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाTue, 6 May 2025 03:17 AM
share Share
Follow Us on
टैक्स डिफॉल्टरों से नीलाम पत्र वाद के जरिए बकाया वसूली की तैयारी

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। सर्वक्षमा योजना के दौरान बकाया भुगतान करने में सुस्त रहे जिले के टैक्स डिफॉल्टरों से नीलाम पत्र वाद के जरिए वसूली की विभाग तैयारी कर रहा है। धीरे- धीरे उनके खिलाफ जिला परिवहन कार्यालय की ओर से नीलाम पत्र वाद पदाधिकारी के समक्ष केस दायर होने भी लगे हैं। अब तक 150 टैक्स डिफॉल्टरों के खिलाफ सर्टिफिकेट केस दायर किए जा चुके हैं। इन्हें कार्यालय की ओर से नोटिस जारी की जा रही है। शेष के खिलाफ केस दायर करने के लिए दस्तावेज तैयार करने में डीटीओ कार्यालय जुटा है। बता दें कि जिले में 944 टैक्स डिफॉल्टरों के ऊपर टैक्स एवं इन पर लगने वाले ब्याज की राशि समेत कुल 2 करोड़ 59 लाख 92 हजार रूपये बकाया है।

जिनसे वसूली के लिए परिवहन विभाग ने कड़ा रूख अख्तियार कर लिया है। ---: 500 डिफॉल्टरों ने लिया योजना का लाभ:--- -विभाग की ओर से कमर्शियल वाहनों के टैक्स अदा करने में डिफॉल्टर रह गए वाहन मालिकों को राहत देने के लिए योजना की शुरूआत की गई थी। बीते सितंबर महीने में शुरूआत की गई योजना से पहले जिले में कुल 1542 टैक्स डिफॉल्टर थे, जिनपर 4 करोड़ 45 लाख 90 हजार रूपये बकाया था। सर्वक्षमा योजना नाम से चली विभाग की यह स्कीम बीते 31 मार्च तक चली। इस दौरान महज 498 वाहन मालिकों ने योजना का लाभ लिया। किसी- किसी को टैक्स पर लगने वाले अतिरिक्त ब्याज से छुटकारा पाया तो किसी- किसी को एकमुश्त राशि जमा करने पर टैक्स के एक हिस्से तक से छुटकारा मिला। योजना की समाप्ति के बाद टैक्स पर लगने वाले भारी-भरकम ब्याज का बोझ वहन करना पड़ेगा। -बोले अधिकारी: --------- -जिले में शेष बचे टैक्स डिफॉल्टरों को नीलाम पत्र वाद की नोटिस की जा रही है। अभी बकाया भुगतान कर वे कार्रवाई से बच सकते हैं। - शंकर शरण ओमी, डीटीओ पूर्णिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।