सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में विशेष शिविर का आयोजन
कसबा, एक संवाददाता। कसबा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सोमवार को दोपहर बाद दिव्यांग बच्चों की पहचान कर उसे दिव्यांगता प्रमाणीकरण तथा स्वास्थ्य स

कसबा, एक संवाददाता। कसबा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सोमवार को दोपहर बाद दिव्यांग बच्चों की पहचान कर उसे दिव्यांगता प्रमाणीकरण तथा स्वास्थ्य सुविधा के साथ विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया। विशेष शिविर का नेतृत्व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विभाष झा ने किया। जिसमें एक से लेकर 18 वर्ष के बच्चों की जांच की गई। कुल 73 आवेदन प्राप्त हुआ। जिसमें 35 नया एवं 38 पुराना बच्चों को प्रमाण पत्र निर्गत किया गया। शिविर में हड्डी विभाग से डॉ. गयानंद चौपाल, ईएनटी डॉ. रजत रोहन, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विभाष कुमार झा, अपराजिता भारती, बीसीएम उमेश पंडित, अभय कुमार, प्रिंस कुमार, ब्रजेश कुमार, प्रवेज आलम, विनोद कुमार राय, ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।