Tragic Accident District Excise Officer s Scorpio Hits Tempo Driver Dies डीईओ की स्कार्पियो ने टेंपो में टक्कर मार ड्राइवर को कुचला, मौत, Banda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBanda NewsTragic Accident District Excise Officer s Scorpio Hits Tempo Driver Dies

डीईओ की स्कार्पियो ने टेंपो में टक्कर मार ड्राइवर को कुचला, मौत

Banda News - फोटो- 5 हादसे के बाद खाई में पलटी टेंपो डीईओ की स्कार्पियो ने टेंपो में टक्कर मार ड्राइवर को कुचला, मौतडीईओ की स्कार्पियो ने टेंपो में टक्कर मार ड्राइ

Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाTue, 6 May 2025 03:17 AM
share Share
Follow Us on
डीईओ की स्कार्पियो ने टेंपो में टक्कर मार ड्राइवर को कुचला, मौत

पैलानी। संवाददाता जिला आबकारी अधिकारी (डीईओ) की स्कार्पियो ने टेंपो में टक्कर मार दी। इससे चालक सड़क पर गिर पड़ा और टेंपो खाई में जाकर पलट गई। स्कार्पियों को चालक को कुचलते हुए पेड़ से जा भिड़ी। हादसे में टेंपो चालक की मौत हो गई। वहीं, डीईओ और उनकी पत्नी को भी चोटें आई हैं। दोनों को घायल अवस्था में पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। चिल्ला थानाक्षेत्र के पलरा गांव निवासी 35 वर्षीय अखिलेश पुत्र रामाधार वर्मा टेंपो चालक था। रविवार रात चिल्ला से टेंपो लेकर घर जा रहा था। वह सहूरपुर मोड़ के पास पहुंचा ही था कि बांदा से चिल्ला की तरफ जा रही जिला आबकारी अधिकारी की स्कार्पियो ने टेंपो में टक्कर मार दी।

टक्कर लगते ही चालक अखिलेश टेंपो से नीचे गिरकर स्कार्पियों की चपेट में आ गया वहीं हादसे के बाद अनियंत्रित स्कार्पियो सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। स्कार्पियो में सवार जिला आबकारी अधिकारी धर्मेंद्र सिंह, पत्नी रीना चोटहिल हो गई। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने टेंपो चालक अखिलेश को तिंदवारी पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं अखिलेश के मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के बड़े भाई बृजमोहन ने बताया कि अखिलेश टेंपो चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था। पत्नी प्रियंका के अलावा दो बेटे छह वर्षीय अंकित और तीन वर्षीय अंशु है। अचानक हुई इस घटना से मां बुधलिया देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। थाना प्रभारी चिल्ला संदीप तिवारी ने बताया की मृतक के परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी। तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।