Meeting on Registration Growth and Return Filing Issues in Deoria राज्य कर के अपर आयुक्त ने सुनी व्यापारियों की समस्या, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsMeeting on Registration Growth and Return Filing Issues in Deoria

राज्य कर के अपर आयुक्त ने सुनी व्यापारियों की समस्या

Deoria News - देवरिया में राज्य कर विभाग के अपर आयुक्त राजेश कुमार सिंह ने व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में पंजीकरण वृद्धि और रिटर्न फाइलिंग में आ रही समस्याओं पर चर्चा हुई। व्यापारियों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाTue, 6 May 2025 09:12 AM
share Share
Follow Us on
राज्य कर के अपर आयुक्त ने सुनी व्यापारियों की समस्या

देवरिया, निज संवाददाता। राज्य कर विभाग के अपर आयुक्त ग्रेड वन गोरखपुर राजेश कुमार सिंह ने सोमवार को जिला पंचायत स्थित राज्य कर विभाग में व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इसमें पंजीयन आधार में बृद्धि एवं रिटर्न फाइलिंग करने में आ रही समस्याओं व उसके समाधान पर चर्चा किया गया। बैठक में व्यापारी नेता शक्ति गुप्ता, विष्णु अग्रवाल आदि ने व्याारियों की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया और उसका समाधान करने की मांग की। उन्होंने अधिकारी के समक्ष रिटर्न फाइलिंग में आने वाली समस्याओं से अवगत कराया। कहा कि इससे बार-बार व्यापारियों को अधिवक्ता की मदद लेनी पड़ती है।

अपर आयुक्त राजेश कुमार सिंह ने व्यापारियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उसका समाधान कराने का आश्वासन दिया। उन्होँने व्यापारी प्रतिनिधियों से समय के अंतर्गत रिटर्न फाइल करने एवं अपना कर जमा करने को कहा। उन्होंने व्यापारियों की अन्य समस्याओं पर भी चर्चा की। इस दौरान डिप्टी कमिश्नर विवेक मिश्र, असिस्टेंट कमिश्नर विकास श्रीवास्तव, आनंद सिंह तथा अन्य अधिकारी व व्यापारी नेता सुबोध जायसवाल, मंटू बाबू जायसवाल आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।