Bull Kills Elderly Woman in Rudrapur Authorities Castrate and Relocate महिला को मौत के घाट उतारने वाले सांड़ का हुआ बधियाकरण, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsBull Kills Elderly Woman in Rudrapur Authorities Castrate and Relocate

महिला को मौत के घाट उतारने वाले सांड़ का हुआ बधियाकरण

Deoria News - रुद्रपुर में एक बुजुर्ग महिला गुलयची देवी की सांड़ के हमले में मृत्यु हो गई। इसके बाद पशुधन विभाग ने सांड़ को पकड़कर उसका बधियाकरण किया। सांड़ को बैतालपुर के श्रीराम यादव को सौंप दिया गया। घटना के बाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाTue, 6 May 2025 09:16 AM
share Share
Follow Us on
महिला को मौत के घाट उतारने वाले सांड़ का हुआ बधियाकरण

रुद्रपुर(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। बुजुर्ग महिला को मौत के घाट उतारने वाले सांड़ को पकड़ कर पशुधन विभाग ने उसका बधिया कर दिया। साथ ही सांड़ को पालने के लिए बैतालपुर के बेल्डरिया गांव के रहने वाले श्रीराम यादव को सौंप दिया। रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के हड़ही नदोलवा गांव की रहने वाली गुलयची देवी पत्नी स्व.रामजी यादव को रात में सोते समय एक सांड़ ने पटक दिया था। इलाज के दौरान गुलयची देवी की मृत्यु हो गई थी। हड़ही नदोलवा गांव के रहने वाले तीन अन्य लोग भी सांड़ के हमले से घायल हैं। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान में 5 मई के अंक में खबर छपने के बाद पशुपालन विभाग ने इसका संज्ञान लिया।

एडीओ चन्द्रभूषण मणि त्रिपाठी, प्रधान शिवशंकर यादव, सचिव नन्हें सिंह ने सफाई कर्मियों और गांव के लोगों के सहयोग से सांड़ को पकड़ लिया। बैतालपुर के पशु चिकित्साधिकारी डॉ.दिग्विजय यादव के निर्देश पर पशुधन प्रसार अधिकारी निशाकान्त तिवारी हड़ही नदोलवा गांव पहुंचे। जहां उन्होंने सांड़ का बधियाकरण किया। साथ ही सांड़ को पालने के लिए बेल्डरिया गांव के रहने वाले श्रीराम यादव को सौंप दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।