Police Investigation Launched After Youth Assaulted for Complaining About Reckless Biking रोड़ पर बाइक लहराने का विरोध करने पर की मारपीट, हुआ हंगामा, Hathras Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHathras NewsPolice Investigation Launched After Youth Assaulted for Complaining About Reckless Biking

रोड़ पर बाइक लहराने का विरोध करने पर की मारपीट, हुआ हंगामा

Hathras News - रोड़ पर बाइक लहराने का विरोध करने पर की मारपीट, हुआ हंगामा रोड़ पर बाइक लहराने का विरोध करने पर की मारपीट, हुआ हंगामारोड़ पर बाइक लहराने का विरोध करने

Newswrap हिन्दुस्तान, हाथरसTue, 6 May 2025 03:15 AM
share Share
Follow Us on
रोड़ पर बाइक लहराने का विरोध करने पर की मारपीट, हुआ हंगामा

- शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी हाथरस। रोड़ पर बाइक लहराने का विरोध करने पर स्कूटी सवार युवक के साथ कोतवाली सदर इलाके के घास मंडी के पास युवकों ने मारपीट कर दी। वह अपने बच्चों के साथ स्कूटी पर सवार हो घर जा रहे थे। शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। कोतवाली सदर इलाके के वसुंधरा निवासी एन्क्लेब मुरसान गेट निवासी मयंक शर्मा पुत्र योगेन्द्र शर्मा ने मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें मयंक ने कहा है कि वह रात को करीब 9 बजे अपने बच्चों के साथ स्कूटी से अपने घर जा रहा था, तभी घासमंडी लाला का नगला मोड पर 2 बाइकों पर सवार युवकों में से एक मौसिम पुत्र मुन्ना कबाडी निवासी लाला का नगला व मौसिम के 4-5 अन्य साथी सडक पर बाइकों को लहराकर चला रहे थे, जिससे स्कूटी गिरते-गिरते बची।

इस बात पर बाइक सवारों को टोका तो उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद मौके पर काफी लोग आ गये, जिन्हें देखकर बच्चे डर गए। स्कूटी सवार बडी मुश्किल से निलकर बच्चों को घर छोडकर कोतवाली सदर पहुंचा और आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।