Fatal Accident on NH 74 Two Bikers Injured One Dies बाइकों की टक्कर में एक युवक की मौत, दो घायल , Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsFatal Accident on NH 74 Two Bikers Injured One Dies

बाइकों की टक्कर में एक युवक की मौत, दो घायल

Bijnor News - राष्ट्रीय राज मार्ग 74 पर ग्राम मनझेड़ा में एक गंभीर सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। घायल व्यक्तियों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया। वार्ड बॉय अमित...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरTue, 6 May 2025 02:47 AM
share Share
Follow Us on
बाइकों की टक्कर में एक युवक की मौत, दो घायल

राष्ट्रीय राज मार्ग 74 पर ग्राम मनझेड़ा मे स्वास्तिक गार्डन के सामने दो बाइकों की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको राहगीरों की सहायता और टोल प्लाजा की एंबुलेंस द्वारा सीएचसी नगीना लाया गया। जहां से चिकित्सकों ने उनको चिंताजनक हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया। रविवार रात 11 बजे धामपुर सीएचसी में वार्ड बॉय अमित पुत्र कालू निवासी खैराबाद थाना हल्दौर वह बाइक द्वारा अपने घर से नगीना के गांव हसन अलीपुर एक रिश्तेदार की शादी में शिरकत करके बाइक से अपनी ड्यूटी पर धामपुर सीएससी जा रहा था।

जैसे ही वार्ड बॉय मांझेरा स्वस्तिक गार्डन के सामने पहुंचा तो सामने से आ रहे गांव बनावली निवासी विजय पाल व उसका पुत्र की बाइक वार्ड बॉय अमित की बाइक से आमने सामने की टक्कर हो गई। जिसमें तीनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने टोल प्लाजा की एम्बुलेंस से लाकर सीएचसी नगीना में भर्ती कराया। सीएचसी पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। विजय पाल की जिला अस्पताल ले जाते हुए रास्ते में मौत हो गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।