एसी के आउटडोर में लगी आग, मचा हड़कंप
Unnao News - उन्नाव के जिला अस्पताल में सोमवार को पर्चा काउंटर के ऊपर एसी के आउटडोर में आग लग गई। आग की लपटें देखकर मरीजों और स्टाफ में अफरा-तफरी मच गई। दमकल विभाग को सूचना दी गई और टीम ने समय रहते आग पर काबू पा...

उन्नाव। जिला अस्पताल के पर्चा काउंटर के ऊपर रखे एसी के आउटडोर में सोमवार दोपहर आग लग गई। आग की लपटें उठती देख मौजूद मरीजों, तीमारदारों और स्टाफ के बीच अफरा तफरी मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे और तत्काल फायर विभाग को इसकी सूचना दी गई। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर समय रहते काबू पा लिया गया। जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। जिला अस्पताल के पर्चा काउंटर के पीछे दोपहर एक बजे अचानक एसी के आउटडोर से आग की लपटों के साथ धुआं उठने लगा। पहले तो लोगों को लगा कि कोई छोटा-मोटा तकनीकी कारण होगा।
मगर कुछ ही देर में आग की लपटें तेज हो गईं। देखते ही देखते अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गई। चूंकि पर्चा काउंटर के पास ही अस्पताल के वार्ड स्थित हैं, ऐसे में आग के बढ़ने की स्थिति में मरीजों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई। मौके पर मौजूद स्टाफ और स्थानीय लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को फोन कर सूचना दी। कुछ लोग आग बुझाने की कोशिश में भी जुट गए, लेकिन आग तेज होने से हालात काबू से बाहर हो रहे थे। थोड़ी ही देर में दमकल की टीम मौके पर पहुंची और एफएसओ शिवराम यादव के नेतृत्व में आग पर काबू पाया गया। एफएसओ के मुताबिक कि आग संभवत: शॉर्ट सर्किट से लगी थी। हालांकि, आग लगने के सही कारणों की जांच की जा रही है। मौके पर पहुंच कर दमकल कर्मियों ने पहले आग को चारों ओर से घेरा और पानी व फोम की मदद से उसे पूरी तरह बुझा दिया। आग के फैलने से पहले ही उस पर नियंत्रण पाने से अस्पताल में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ और जनहानि भी नहीं हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।