सभी पंचायतों में नल-जल से पानी की आपूर्ति रखें बहाल
सभी पंचायतों में नल-जल से पानी की आपूर्ति रखें बहाल सभी पंचायतों में नल-जल से पानी की आपूर्ति रखें बहाल

सभी पंचायतों में नल-जल से पानी की आपूर्ति रखें बहाल चापाकलों के खराब होने की शिकायत मिलने पर तुंरत करें ठीक प्रखंडस्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा फोटो 05हिलसा03-प्रखंड कार्यालय के सभागार में बैठक करते बीडीओ अमर कुमार व अन्य। हिलसा, निज प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय के सभागार में सोमवार को प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक बीडीओ अमर कुमार की अध्यक्षता में हुई। इसमें मुखिया, पीएचईडी सहित अन्य विभागों के पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक के दौरान प्रखंड की सभी पंचायतों में नल-जल योजना को सुचारू रूप से चालू करने एवं बिजली कटौती के कारण हो रही परेशानी को लेकर चर्चा की गयी।
बीडीओ ने पंचायत प्रतिनिधियों से कहा कि पंचायतपं में बिजली एवं पानी से संबंधित समस्याएं आती हैं तो इसकी सूचना विभाग को दें। पीएचईडी के कर्मियों को कहा गया कि गर्मी को देखते हुए पेयजल की समस्या को लेकर अलर्ट मोड में रहें। नल-जल व चापाकलों के खराब होने की सूचना मिलती है तो तुरंत कर्मियों को भेजकर ठीक कराएं। नल-जल के पाइप में टू्ल्लू मोटर लगाकर उपयोग कर रहे लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करें। अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी ब्रजेश कुमार मौर्य, सीओ मो इकबाल अहमद, बीपीआरो स्वाति कुमारी, चिकित्सा पदाधिकारी डा सुजीत कुमार, कृषि पदाधिकारी रामानुज प्रसाद सहित अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।