सरायअकिल कस्बा में आए दिन लग रहा जाम
Kausambi News - नगर पंचायत सरायअकिल में सहालग के समय में जाम की समस्या बढ़ती जा रही है। ई-रिक्शा चालकों की भीड़भाड़ से बाजार में यातायात अवरुद्ध हो रहा है, जिससे स्थानीय व्यापारियों में नाराजगी है। रोडवेज बस स्टाप से...

नगर पंचायत सरायअकिल में जाम का झाम खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। सहालग के समय में जहां जरूरत का सामान खरीदने के लिए रोज लोगों की भीड़ उमड़ रही है वहीं दूसरी ओर ई-रिक्शा चालक सवारी के चक्कर में भीड़भाड़ वाले स्थान पहुंचकर जाम की समस्या उत्पन्न कर रहे हैं। इसे लेकर स्थानीय व्यापारियों में खासी नाराजगी है। नगर पंचायत सरायअकिल में रोडवेज बस स्टाप के पास से लेकर चंद्रशेखर पार्क तक प्रतिदिन भीषण जाम लग रहा है। इसके अलावा फीकराबाद व करन चौराहे पर भी जाम की समस्या बनी रहती है। बाजार में कपड़े की दुकान चला रहे सुदामा रस्तोगी का कहना है कि ई-रिक्शा के चलते बाजार में जाम की समस्या रोज उत्पन्न हो रही है।
यातायात विभाग के जिम्मेदार हैं कि इन पर अंकुश नहीं लगा पा रहे हैं। इसी तरह फकीराबाद व करन चौराहे पर आड़ा-तिरछा ई-रिक्शा व ऑटो के खड़े रहने से जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। इतना ही नहीं इन वाहन चालकों से आये दिन दुपहिया व साइकिल सवारों की तू-तू, मै-मै भी होती है। बावजूद इसके लिए ई-रिक्शा व ऑटो चालकों की मनमानी पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। इससे सहालग का सामान खरीदने बाजार आने वाले लोगों को कठिनाई का सामना तो करना ही पड़ रहा है स्थानीय कारोबारियों को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है। कस्बे में आड़ा-तिरछा खड़े वाहनों का पिछले दिनों चालान करते हुए कड़े निर्देश दिये गए थे। ई-रिक्शा व आटो के चलते यदि जाम लग रहा है तो इसे एक-दो दिन में ठीक करा दिया जाएगा। जितेंद्र सिंह, प्रभारी टीआई
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।