Young Man Commits Suicide in Delhi Due to Job Pressure and Family Issues दरियापुर के युवक ने दिल्ली में फंदा लगा कर की खुदकुशी, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsYoung Man Commits Suicide in Delhi Due to Job Pressure and Family Issues

दरियापुर के युवक ने दिल्ली में फंदा लगा कर की खुदकुशी

दरियापुर के नाथा छपरा गांव के 33 वर्षीय मिंटू कुमार ने नौकरी के दबाव और पारिवारिक कलह से तंग आकर दिल्ली में आत्महत्या कर ली। उसने अपने डेरे में छत के पंखे से फांसी लगाई। मिंटू दो भाइयों में बड़ा था और...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराMon, 5 May 2025 10:17 PM
share Share
Follow Us on
दरियापुर के युवक ने दिल्ली में  फंदा लगा कर की खुदकुशी

दरियापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के नाथा छपरा गांव के एक युवक ने नौकरी में दबाव व पारिवारिक कलह से तंग आ कर दिल्ली के गणेश नगर में अपने डेरे में फांसी लगा आत्महत्या कर ली। मृतक 33 वर्षीय मिंटू कुमार जन वितरण दुकानदार देवेंद्र राय का पुत्र था। जानकारी के अनुसार, वह दिल्ली में एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था। रविवार की रात उसने अपने डेरे में ही छत में लगाए गए पंखे में कपड़ा बांध दिया। अपने गले में फंदा लगा लटक गया। इससे उसकी मौत हो गई। सुबह में बगल के लोगों को इसकी जानकारी हुई। उसके पिता को गांव पर फोन कर सूचना दी गई।

इसके बाद घर में कोहराम मच गया। मंगलवार को उसका शव घर पर आने की सूचना है। घटना का कारण नौकरी में दबाव बताया जा रहा है जबकि कुछ लोगों का कहना है कि पारिवारिक कलह के कारण फांसी लगा ली। दो भाई में बड़ा था मिंटू मृतक मिंटू दो भाइयों में बड़ा था। उसे एक पुत्र व एक पुत्री है। पूर्व जिला पार्षद राजनाथ राय,सरपंच मोसाहेब राय आदि ने बताया कि मिंटू बहुत ही मिलनसार था।यह घटना आश्चर्यजनक लग रहा है। परिजनों के रुदन क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया है। ग्रामीण भी इस घटना से काफी गमगीन हैं। मिंटू होली के पहले ही ड्यूटी पर घर से गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।