Auto Accident in Garhwa Injures Four Family Members Driver Flees पेड़ से टकराया अनियंत्रित ऑटो, दो महिला समेत चार घायल, Garhwa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsAuto Accident in Garhwa Injures Four Family Members Driver Flees

पेड़ से टकराया अनियंत्रित ऑटो, दो महिला समेत चार घायल

गढ़वा-मझिआंव मार्ग पर एक ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गए। घायलों में दो महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं। सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। चालक ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाTue, 6 May 2025 02:05 AM
share Share
Follow Us on
पेड़ से टकराया अनियंत्रित ऑटो, दो महिला समेत चार घायल

गढ़वा, प्रतिनिधि। गढ़वा-मझिआंव मार्ग पर मेराल थाना अंतर्गत हारण दूबे के समीप सोमवार दोपहर में एक ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकराकर पलट गया। घटना में एक ही परिवार के दो महिला समेत चार लोग घायल हो गए। घायलों में भवनाथपुर थाना अंतर्गत चौबे मझिगावां गांव के चंद्रशेखर प्रसाद चौधरी की पत्नी 35 वर्षीय लक्ष्मी देवी, पुत्री 12 वर्षीय काजल कुमारी, पुत्र 10 वर्षीय सत्यम चौधरी व आठ वर्षीय हिमांशु कुमार शामिल हैं। सभी घायलों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। परिजनों ने बताया कि ऑटो में क्षमता से अधिक चालक समेत 16 लोग सवार थे। ऑटो के छत पर सामान भी लोड था।

चालक ऑटो चलाने के साथ ही गीत बजाने के लिए साउंड सिस्टम को ठीक करने लगा। उस दौरान ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा कर पलट गया। घटना में चार लोगों को गंभीर रूप से घायल हो गए। कुछ अन्य यात्रियों को मामूली चोट लगी है। चालक ने गंभीर रूप से घायल चार यात्रियों को घटनास्थल पर छोड़कर ऑटो लेकर वहां से फरार हो गया। राहगीरों की मदद से चारों यात्रियों को सदर अस्पताल भेजवाया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।