बांसी नदी में गंदगी पर एई को फटकार
बगहा/मधुबनी में उप विकास आयुक्त ने बांसी नदी के सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने मनरेगा विभाग के सहायक अभियंता को देरी पर फटकार लगाई और कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। जिला परिषद...
बगहा/मधुबनी,हसं/एप्र। यूपी- बिहार की सीमा पर हो रही बांसी नदी के सौंदर्यीकरण कार्य का औचक निरीक्षण सोमवार को उप विकास आयुक्त द्वारा किया गया। वही नदी की सफाई में हो रही देरी पर डीडीसी द्वारा मनरेगा विभाग के सहायक अभियंता को जमकर फटकार लगाया गया। निरीक्षण उपरांत उप विकास आयुक्त सुमित कुमार ने बताया कि, बांसी धाम का हो रहे सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण किया गया एवं कार्य का प्रगति की जांच की गई। उन्होंने बताया कि, सभी अभियंताओं से कार्य की जानकारी ली गई। एवं कार्य में तेजी लाने के लिए दिशा निर्देश दिया गया। उन्होंने बरसात से पहले कार्य मूर्त रूप देने के लिए संवेदकों एवं अभियंताओं को निर्देशित किया।
निरीक्षण के दौरान जिला परिषद अध्यक्ष निर्भय कुमार ने बताया कि, नदी के पश्चिमी तट पर जमीन मालिक द्वारा कार्य में रुकावट पैदा किया जा रहा हैं। जिससे कार्य में देरी हो रही हैं। जिसपर डीडीसी ने अंचलाधिकारी को निर्देश दिया कि, तुरंत जमीन संबंधित मामलों का निष्पादन करे ताकि कार्य में देरी न हो सके। डीडीसी श्री कुमार ने उपस्थित अधिकारियो को निर्देशित करते हुए कहा कि काम में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिस किसी भी स्तर पर काम मेें लापरवाही मिलती है संबंधित अधिकारी व कर्मी पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होने कड़े शब्दो में निर्देशित करते हुए कहा कि काम को हर हाल में समय पर पूरा करना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।