Young Woman Alleges Boyfriend Threatened to Viral Photos for Money 50 हजार न देने पर युवती के फोटो वायरल किया, रिपोर्ट दर्ज, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsYoung Woman Alleges Boyfriend Threatened to Viral Photos for Money

50 हजार न देने पर युवती के फोटो वायरल किया, रिपोर्ट दर्ज

Hapur News - - पीडि़ता ने एसपी को शिकायती पत्र देकर आरोपी युवक पर रिपोर्ट दर्ज कराईदर्ज कराई सिंभावली, संवाददाता। थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली युवती ने अप

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Tue, 6 May 2025 02:07 AM
share Share
Follow Us on
50 हजार न देने पर युवती के फोटो वायरल किया, रिपोर्ट दर्ज

थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली युवती ने अपने प्रेमी पर फोटो वायरल करने की धमकी देकर पचास हजार रूपये मांगने का आरोप लगाया है। पीडि़ता की तहरीर पर आरोपी युवक और उसकी मां पर रिपोर्ट दर्ज हुई, पुलिस मामले की जांच में जुटी है। बीए में पढ़ाई करने वाला छात्रा ने बताया कि उसका मेरठ के मवाना में रहने वाले शुभम से प्रेम प्रसंग था। इस बारे में दोनों के परिजनों को भी मालूम था, लेकिन कुछ दिन पहले आरोपी शुभम ने अपने भाई रजत और मां पूनम के साथ मिलीभगत कर उसके फोटो वायरल करने की धमकी दी।

पीडि़त ने बताया कि आरोपी युवक ने 50 हजार रूपये मांगे हैं, न देने पर एडिट हुए फोटो वायरल करने की धमकी दी। जब उसको 50 हजार रूपये न देने पर फोटो वायरल कर दिए। पीडि़ता का आरोप है कि युवक शुभम ने कहा कि वह साऊदी में हैं, जो लगातार धमकी दे रहा है। जिसमें तेजाब डालने और आग लगाने भी धमकी दी। थानाध्यक्ष सुमित तोमर का कहना है कि एसपी के आदेश पर तीन आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है, मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। ----

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।