Ayodhya Employment Workers Demand 12-Point Memorandum from Chief Minister मांगे जल्द पूरी नहीं होती तो सड़क पर उतकर धरना-प्रदर्शन करना मजबूरी होगी: गौड़, Ayodhya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsAyodhya Employment Workers Demand 12-Point Memorandum from Chief Minister

मांगे जल्द पूरी नहीं होती तो सड़क पर उतकर धरना-प्रदर्शन करना मजबूरी होगी: गौड़

Ayodhya News - अयोध्या में ग्राम रोजगार सेवकों ने मुख्यमंत्री को संबोधित 12 सूत्रीय ज्ञापन खंड विकास अधिकारी को सौंपा। इस ज्ञापन में ग्राम्य विकास सहायक के पद सृजन, रोजगार सेवकों के स्थानांतरण और वित्तीय मांगों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याTue, 6 May 2025 02:06 AM
share Share
Follow Us on
मांगे जल्द पूरी नहीं होती तो सड़क पर उतकर धरना-प्रदर्शन करना मजबूरी होगी: गौड़

अयोध्या,संवाददाता। ग्राम रोजगार सेवकों ने संघ के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर जनपद अयोध्या के सभी विकास खंडों में एकदिवसीय धरना प्रदर्शन आयोजित कर मुख्यमंत्री को संबोधित 12 सूत्रीय ज्ञापन खंड विकास अधिकारी को सौंपा। रोज़गार सेवक संघ अयोध्या के जिला अध्यक्ष अमरदीप गौड़ के नेतृत्व में ब्लाक अध्यक्ष की अध्यक्षता में विकास खंड पूरा बाज़ार मे खण्ड विकास अधिकारी अनुराग सिंह को मुख्यमंत्री को संबोधित 12 सूत्रीय व विकास खंड स्तर की 9 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। जिसमें ग्राम पंचायत में ग्राम्य विकास सहायक का पद सृजित करके रोजगार सेवकों को समायोजित किए जाने,इच्छुक रोजगार सेवकों को ग्राम पंचायत से मुक्त किया जाये व अन्य ग्राम पंचायतों में स्थानांतरण किया जाए,राज्य वित्त,15 वाँ वित्त को मनरेगा से डबटेल कराए जाने जैसी प्रमुख मांगे शामिल रहीं।

सभी ब्लाकों मे क्रमशः मया में बीरेन्द्र कुमार,पूरा बाजार में अनूप सिंह,मसौधा में दुर्गा प्रसाद,बीकापुर में बब्लू प्रसाद,तारून में मनोज सिंह एंव शैलेंद्र तिवारी,रूदौली में सुशील वर्मा,सोहावल में अभय त्यागी,हैरिंग्टनगंज में सोनू आज़ाद,मिल्कीपुर में नरेन्द्र यादव,अमानीगंज में पंकज मिश्रा,बिपिन तिवारी ने धरने का नेतृत्व किया। रोजगार सेवक संघ के जिला अध्यक्ष अमरदीप गौड़ ने बताया कि यदि सरकार हमारी मांगे जल्द पूरी नहीं करती तो सड़क पर उतकर धरना-प्रदर्शन करना मजबूरी होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।